पत्नी ने धर्म बदलने पति पर बनाया दबाव:बिलासपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल

Updated on 12-05-2025 01:39 PM

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। शिव विहार कॉलोनी के एक मकान में रविवार को प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। वहां मौजूद हिंदू महिलाओं-पुरुष को प्रभु वचन सुनाकर बाइबिल पढ़ने की सलाह दी जा रही थी।

मामला तोरवा और चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। भनक लगते ही हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंच गए और पुलिस को भी बुला लिया। पुलिस के मुताबिक, एक अन्य मामले में पत्नी अपने पति पर धर्म बदलने का दबाव बना रही थी। शिकायत के बाद पत्नी, मकान मालिक समेत चार लोगों पर मामला दर्ज हुआ है।

मकान मालिक समेत 4 पर केस दर्ज

टिकरापारा संगीत महाविद्यालय के पास रहने वाले मैकेनिक शिवकांत कश्यप ने धर्म परिवर्तन की शिकायत की, उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मौके पर पहुंचकर सभी की जानकारी ली और फिर 4 लोगों को पकड़कर थाने ले आई।

टी सूर्याराव, अलका जोसेफ, टी तबीता राव, टी सीमोन राव के खिलाफ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। शिकायत के मुताबिक, टी सूर्या राव के घर में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।

वे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। उन्हें रुपए और इलाज का लालच देकर अपने झांसे में लेते है।

हर रविवार को प्रार्थना सभा में जुटती है भीड़

टी सूर्या राव के घर पर हर रविवार को प्रार्थना सभा के नाम पर बड़ी संख्या में लोग जुटते थे। यहां सभी वर्ग के लोगों को भजन व प्रभु वचनों को साझा कर उनकी समस्याएं तक सुनी जाती है।

इसके बाद उनके लिए प्रार्थना कर आर्थिक सहयोग आदि भी किया जाता है। इससे पहले जो मामले सामने आए उनमें कुछ इसी तरह से प्रार्थना सभा लगाई जा रही थीं।

केस वापस लेने पत्नी ने धर्म बदलने बनाया दबाव

इधर, दहेज प्रताड़ना के केस में कोर्ट का चक्कर काट रहे पति समझौते के लिए पत्नी के पास गया तो पत्नी ने उसके सामने धर्म परिवर्तन का प्रस्ताव रखा। इतना ही नहीं मरवाही डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराने पर अच्छी नौकरी, 50 हजार रुपए कैश और कोर्ट के सारे केस वापस लेने की बात कही।

चरकभाठा थाना क्षेत्र के बोदरी के गोल्डन पार्क निवासी मयंक पांडेय (36) की शादी 2019 में कोतमा निवासी रंजना पांडेय से हुई थी। थोड़े समय बाद पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद के बाद रंजना ने अनूपपुर महिला थाने में दहेज प्रताड़ना व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

जॉब लगवाने और 50 हजार रुपए देने का प्रलोभन

मयंक ने बताया कि प्रिंसिपल मैडम ने उसे भी बाईबिल लेकर धर्म परिवर्तन कराने की बात कही है। मयंक को केरोलाइन मैरी से मिलने को कहा और बताया कि धर्म परिवर्तन के बाद अच्छी जगह जॉब लगवाने के साथ ही उसे 50 हजार रुपए भी देगी।

ऐसा करने पर पत्नी ने उस पर और उसके परिजनों के खिलाफ दर्ज सारे प्रकरण वापस लेने की बात कही। मयंक ने पत्नी को प्रिंसिपल के अंडर काम करने के कारण दबाव में धर्म परिवर्तन कराने और उसे भी धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी रंजना पांडेय और प्रिंसिपल केरोलाइन मैरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 May 2025
बिलासपुर के शिक्षक प्रदीप श्रीवास्तव ने अपनी जिद से विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा की दशा ही बदल दी। जंगल में रहकर कंद-मूल खाकर और शिकार कर जीवन बिताने वाले उनके…
 12 May 2025
रायपुर, राजधानी के 16 अलग-अलग रूट पर ई-बसें चलाने का प्लान तैयार कर लिया गया है। हर 15 मिनट में बस स्टेशन से छूटेगी। 9 से 12 मीटर लंबी बसें रेलवे…
 12 May 2025
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। शिव विहार कॉलोनी के एक मकान में रविवार को प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा…
 12 May 2025
रायपुर , राजधानी रायपुर में उत्तरप्रदेश के 2 मजदूरों की जिंदा जलने से मौत हो गई। अभनपुर में भारत माला प्रोजेक्ट का काम चल रहा था। रविवार शाम 7 बजे…
 11 May 2025
देश का पहला हाइड्रोजन फ्यूल लॉजिस्टिक ट्रक सड़कों पर दौड़ने लगा है। शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर कर चालक को…
 11 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे हमले को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए दुर्ग पुलिस ने बीडीएस यानि बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड के साथ मिलकर…
 11 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्वदलीय बैठक बुलाने और संसद का विशेष सत्र आयोजित करने की मांग की। पार्टी…
 11 May 2025
बालोद। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद  भोजराज नाग ने कहा कि राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए सुशासन तिहार शासन-प्रशासन के आम जनता के द्वार तक ले जाने का एक अत्यंत…
 11 May 2025
बेमेतरा। सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत आज नवागढ़ विकासखंड के ग्राम संबलपुर में 9वें समाधान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य मंत्री  दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के…
Advt.