जिद से बदलाव...:शिक्षक ने कोरवा जनजाति के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा, खेती सिखाई, आवास दिलाए, बच्चों का स्कूल में दाखिला भी

Updated on 12-05-2025 01:47 PM

बिलासपुर के शिक्षक प्रदीप श्रीवास्तव ने अपनी जिद से विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा की दशा ही बदल दी। जंगल में रहकर कंद-मूल खाकर और शिकार कर जीवन बिताने वाले उनके परिजन और ऐसे दूसरे लोगों को बस्ती में रहना सिखाया। उनके लिए शासन की योजना से आवास की व्यवस्था कराई। राशन कार्ड बनवाया। खेती करना सिखाया।

कोरवा बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया। अब हर घर बिजली और पीने के साफ पानी की भी सुविधा है। बदलाव की ये कहानी सरगुजा जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूरी पर कोरवा पारा (खाला) गांव की है। श्रीवास्तव की जब कोरवा पारा प्राथमिक शाला में पोस्टिंग हुई, तब 8-10 परिवार ही रहते थे। गांव में न बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं थीं।

स्कूल में बच्चों के दाखिले बढ़ाने की कोशिश की तो पता चला कि ज्यादातर कोरवा परिवार जंगल में रहते हैं। कंदमूल खाकर और शिकार कर अपना जीवन-यापन करते थे। उन्हें बस्ती में रहना पसंद नहीं था। इस दौरान स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में मृत्यु भी हो जाती थी। इसे देखते हुए शिक्षक ने पहले उन्हें गांव में बसाने की कोशिश शुरू की।

पहले उनकी बोली सीखी, ताकि उन्हें समझा सकें। ये कोशिश रंग लाई। वे लोगों को गांव में बसाने में सफल रहे। उन्हें आवास, राशन आदि उपलब्ध हो सके, इसके लिए सरकार की योजनाओं से जोड़ा। गांव के पास ही खेती करना भी सिखाया, ताकि अनाज-सब्जी उगा सकें।

इससे पहले, लोगों का काम सुबह जंगल जाकर लकड़ी लाना और उसे शहर ले जाकर बेचना था। इससे ही उनकी आजीविका चलती थी। शिक्षक ने उन्हें पेड़-पौधों का महत्व समझाया। उन्होंने अपनी बाड़ियों में सब्जियां उगाना शुरू किया है।

पानी टंकी से लेकर हर घर में बिजली शिक्षक की देन श्रीवास्तव को कोराव जनजाति के लोगों को मुख्यधारा में लाने में 17 साल लग गए। दरअसल, कोरवा विलुप्त होने वाली जनजाति भी है। श्रीवास्तव के प्रयास से कोरवा बस्ती के लोग अब सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। गांव में लगभग 25-30 परिवारों के 150 सदस्य रहते हैं। पानी टंकी है। सोलर पैनल से घरों में बिजली पहुंचाई गई है और हर घर में नल से पानी आता है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे खुद ग्रामीणों को लेकर अधिकारियों के पास जाते हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 May 2025
बिलासपुर के शिक्षक प्रदीप श्रीवास्तव ने अपनी जिद से विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा की दशा ही बदल दी। जंगल में रहकर कंद-मूल खाकर और शिकार कर जीवन बिताने वाले उनके…
 12 May 2025
रायपुर, राजधानी के 16 अलग-अलग रूट पर ई-बसें चलाने का प्लान तैयार कर लिया गया है। हर 15 मिनट में बस स्टेशन से छूटेगी। 9 से 12 मीटर लंबी बसें रेलवे…
 12 May 2025
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। शिव विहार कॉलोनी के एक मकान में रविवार को प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा…
 12 May 2025
रायपुर , राजधानी रायपुर में उत्तरप्रदेश के 2 मजदूरों की जिंदा जलने से मौत हो गई। अभनपुर में भारत माला प्रोजेक्ट का काम चल रहा था। रविवार शाम 7 बजे…
 11 May 2025
देश का पहला हाइड्रोजन फ्यूल लॉजिस्टिक ट्रक सड़कों पर दौड़ने लगा है। शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर कर चालक को…
 11 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे हमले को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए दुर्ग पुलिस ने बीडीएस यानि बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड के साथ मिलकर…
 11 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्वदलीय बैठक बुलाने और संसद का विशेष सत्र आयोजित करने की मांग की। पार्टी…
 11 May 2025
बालोद। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद  भोजराज नाग ने कहा कि राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए सुशासन तिहार शासन-प्रशासन के आम जनता के द्वार तक ले जाने का एक अत्यंत…
 11 May 2025
बेमेतरा। सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत आज नवागढ़ विकासखंड के ग्राम संबलपुर में 9वें समाधान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य मंत्री  दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के…
Advt.