सीजफायर पर कांग्रेस ने इंदिरा गांधी को किया याद:भूपेश बोले- जब तक तोड़ा नहीं, तब तक छोड़ा नहीं

Updated on 11-05-2025 11:15 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्वदलीय बैठक बुलाने और संसद का विशेष सत्र आयोजित करने की मांग की। पार्टी नेताओं ने 1971 के युद्ध का जिक्र करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व को याद किया।

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने इस मुद्दे पर इंदिरा गांधी के फैसलों की तुलना मौजूदा हालात से की। सोशल मीडिया पर भी इंदिरा गांधी का नाम जोरशोर से ट्रेंड करने लगा।

यूजर्स ने 1971 के युद्ध के दौरान उनके नेतृत्व की मिसाल देते हुए मौजूदा हालात से तुलना की। कई लोगों ने पुरानी तस्वीरें और वीडियो साझा कर उन्हें 'आयरन लेडी' के रूप में याद किया। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर #IndiraGandhi ट्रेंड करता रहा।

जब तक तोड़ा नहीं, तब तक छोड़ा नहीं - भूपेश बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1971 में पाकिस्तान को जवाब देने में इंदिरा गांधी के लिए फैसले लिए आयरन लेडी को याद किया।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सेना के पराक्रम की सराहना करते इंदिरा को याद किया। सोशल मीडिया पर एक्स पर ट्वीट कर इंदिरा गांधी की पुरानी तस्वीर साझा की।

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि

हमारी सशस्त्र सेनाओं को सलाम, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ साहस, बहादुरी और मजबूती से खड़े होकर देश की रक्षा की।

साथ ही, मैं एलओसी, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान जैसे सीमावर्ती राज्यों के लोगों के अदम्य साहस और कठिन समय में दिखाए गए धैर्य की सराहना करता हूं।

दीपक बैज ने पोस्ट किया वीडियो – ‘जब पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए थे’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने 1971 के युद्ध का एक पुराना वीडियो साझा करते हुए लिखा आज भी वही भावना चाहिए, जो 1971 में इंदिरा गांधी के फैसले के साथ भारत में थी। वो वीडियो इस बात का सबूत है कि जब देश एकजुट होता है, तब दुश्मन को झुकना पड़ता है।

ट्रंप की पोस्ट के बाद हुआ सीजफायर का ऐलान

दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा है कि, 'रात में यूएस की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।'

इस बीच केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश के तहत सभी राज्यों को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।

जयराम रमेश ने सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस संचार प्रमुख जयराम रमेश ने दो अहम मांगें रखते हुए कहा -

“वाशिंगटन डीसी से आई घोषणाओं और भारत-पाक सीजफायर के बाद यह राष्ट्रीय आवश्यकता बन गई है कि:

  • प्रधानमंत्री एक सर्वदलीय बैठक बुलाएं और राजनीतिक दलों को विश्वास में लें।
  • संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए, जिसमें पिछले अठारह दिनों की घटनाओं पर चर्चा हो और आगे की दिशा तय हो।”

कांग्रेस ने कहा कि इस स्थिति में पूरे देश को एकजुट करने की जरूरत है और इसके लिए सरकार को राजनीतिक दलों से संवाद शुरू करना चाहिए।

ऐलान के कुछ घंटे बाद ही पाक ने सीजफायर तोड़ा

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हो गया। इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया।

रात 8 बजे से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की जा रही है। राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) की गई। उधमपुर में ड्रोन से हमला हुआ।

फायरिंग के बाद से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 May 2025
देश का पहला हाइड्रोजन फ्यूल लॉजिस्टिक ट्रक सड़कों पर दौड़ने लगा है। शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर कर चालक को…
 11 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे हमले को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए दुर्ग पुलिस ने बीडीएस यानि बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड के साथ मिलकर…
 11 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्वदलीय बैठक बुलाने और संसद का विशेष सत्र आयोजित करने की मांग की। पार्टी…
 11 May 2025
बालोद। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद  भोजराज नाग ने कहा कि राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए सुशासन तिहार शासन-प्रशासन के आम जनता के द्वार तक ले जाने का एक अत्यंत…
 11 May 2025
बेमेतरा। सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत आज नवागढ़ विकासखंड के ग्राम संबलपुर में 9वें समाधान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य मंत्री  दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के…
 11 May 2025
बेमेतरा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  दयालदास बघेल ने संबलपुर गांव में मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के अंतर्गत सीसी सड़क सह नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह सड़क…
 11 May 2025
रायपुर। भारतीय लोक प्रशासनिक संस्थान छत्तीसगढ़, क्षेत्रीय शाखा रायपुर के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ में आदिम जाति विकास में चुनौतियां विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप…
 11 May 2025
बिलासपुर। जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य किया जा रहा…
 10 May 2025
जांजगीर-चांपा। सुशासन तिहार के अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम ने लोगों में शासन की योजनाओं के प्रति विश्वास को और मजबूत किया। कार्यक्रम में युवाओं ने उत्साह से भागीदारी की और…
Advt.