सुशासन तिहार प्रशासन को जनता के द्वार तक ले जाने का एक अभिनव कार्य : सांसद

Updated on 11-05-2025 11:12 AM

बालोद। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद  भोजराज नाग ने कहा कि राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए सुशासन तिहार शासन-प्रशासन के आम जनता के द्वार तक ले जाने का एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं अभिनव कार्य है। श्री नाग जिले के डौण्डी विकासखण्ड के नगर पंचायत चिखलाकसा में सुशासन तिहार के अंतर्गत आज आयोजित समाधान शिविर के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सुशासन तिहार के महत्व एवं उद्देश्य के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। समाधान शिविर में नगर पंचायत चिखलाकसा के अध्यक्ष श्रीमती कुंती देवांगन, नगर पंचायत उपाध्यक्ष  राजू रावटे, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य  यशवंत जैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  देवलाल ठाकुर, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि  चेमन देशमुख, जनपद अध्यक्ष  मुकेश कौड़ो, एसडीएम  नूतन कंवर, तहसीलदार  देवेन्द्र नेताम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी  अरविंद नाथ योगी सहित अन्य अधिकारियों के अलावा पार्षद एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत नगर पंचायत चिखलाकसा के निवासियों के द्वारा विभिन्न कार्यों से संबंधित प्राप्त कुल 698 आवेदनों का गहन परीक्षण के उपरांत सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर सांसद एवं अतिथियों के द्वारा 11 हितग्राहियों को आधार कार्ड एवं आयुष्माना कार्ड, 05 हितग्राहियों का श्रम पंजीयन, 02 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं 04 हितग्राहियों को नया राशन कार्ड, 05 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान करने के अलावा हितग्राहियों को शासन के अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा नन्हें बच्चों को स्वादिष्ट खीर खिलाकार उनका अन्नप्राशन कराने के साथ-साथ गर्भवती माताओं को सुपोषण किट भेंट कर उनके गोदभराई रस्म को पूरा किया गया। इस अवसर पर सांसद एवं अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का अवलोकन भी किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद  भोजराज नाग ने कहा कि मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शासकीय योजनाओं में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निश्चित रूप से इसका दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा। समारोह में सांसद श्री नाग ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जल संरक्षण के कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत चिखलाकसा के अध्यक्ष श्रीमती कुंती देवांगन ने सुशासन तिहार के उद्देश्यों के संबंध में प्रकाश डालते हुए इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय एवं छत्तीसगढ़ सरकार को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य  यशवंत जैन ने राज्य में सुशासन तिहार के महत्वपूर्ण आयोजन की भूरी-भूरी सराहना करते हुए इसे लोक हितैषी एवं जनकल्याणकारी कदम बताया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  देवलाल ठाकुर ने सुशासन तिहार को आम जनता के मांगों एवं समस्याओं का पड़ताल कर समयबद्ध तरीके से उनका निराकरण करने का महत्वपूर्ण अभियान बताते हुए इसकी भूरी-भूरी सराहना की। वरिष्ठ जनप्रतिनिधि  चेमन देशमुख ने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से आम जनता को अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए शासकीय कार्यालयों के अलावा जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय तथा अन्य स्थानों के चक्कर लगाने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने आशा व्यक्त किया कि सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का समुचित निराकरण हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत नगर पंचायत चिखलाकसा में परिवहन विभाग से 07, आबकारी 01, स्वास्थ्य विभाग से 08, खाद्य विभाग से 07, राजस्व विभाग से 11 एवं नगरीय प्रशासन से 11 सहित विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 698 आवेदनों का समुचित निराकरण सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 May 2025
देश का पहला हाइड्रोजन फ्यूल लॉजिस्टिक ट्रक सड़कों पर दौड़ने लगा है। शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर कर चालक को…
 11 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे हमले को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए दुर्ग पुलिस ने बीडीएस यानि बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड के साथ मिलकर…
 11 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्वदलीय बैठक बुलाने और संसद का विशेष सत्र आयोजित करने की मांग की। पार्टी…
 11 May 2025
बालोद। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद  भोजराज नाग ने कहा कि राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए सुशासन तिहार शासन-प्रशासन के आम जनता के द्वार तक ले जाने का एक अत्यंत…
 11 May 2025
बेमेतरा। सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत आज नवागढ़ विकासखंड के ग्राम संबलपुर में 9वें समाधान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य मंत्री  दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के…
 11 May 2025
बेमेतरा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  दयालदास बघेल ने संबलपुर गांव में मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के अंतर्गत सीसी सड़क सह नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह सड़क…
 11 May 2025
रायपुर। भारतीय लोक प्रशासनिक संस्थान छत्तीसगढ़, क्षेत्रीय शाखा रायपुर के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ में आदिम जाति विकास में चुनौतियां विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप…
 11 May 2025
बिलासपुर। जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य किया जा रहा…
 10 May 2025
जांजगीर-चांपा। सुशासन तिहार के अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम ने लोगों में शासन की योजनाओं के प्रति विश्वास को और मजबूत किया। कार्यक्रम में युवाओं ने उत्साह से भागीदारी की और…
Advt.