मॉस्को। रूस के एक हॉस्पिटल में पीपीई सूट के नीचे सिर्फ इनर वियर पहन कर कोरोना मरीजों के इलाज में जुटी नर्स नादिया जुकोवा को अस्पताल ने वापस रख लिया है। 23 वर्षीय नादिया को अस्पताल ने अनुचित ड्रेस कोड' के आरोप में नौकरी से सस्पेंड कर दिया था। नादिया ने बताया है कि उन्हें न सिर्फ नौकरी वापस मिल गई है, बल्कि एक बड़े स्पोर्ट्सवियर ब्रांड के लिए मॉडलिंग करने का भी अनुबंध मिल गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नादिया की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी और उन्हें रूस की 'टू हॉट नर्स' कहकर भी बुलाया जाने लगा था। इसके बाद अस्पताल ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। हालांकि नादिया के पक्ष में रूस के सभी डॉक्टर और नर्स से संबंधित संस्थाओं ने आवाज उठाई थी। दरअसल नादिया ने कहा था कि लगातार पीपीई सूट पहन कर काम करने के चलते उन्हें काफी गर्मी लग रही थी और वहां जरुरत से ज्यादा मरीज होने के चलते ब्रेक भी नहीं ले सकती थीं।इसके बाद उन्होंने पीपीई के नीचे सिर्फ इनर वियर पहन कर काम करना ठीक समझा क्योंकि वहां मरीजों को छोड़ना नहीं चाह रहीं थीं।
बता दें कि रूस के मशहूर स्पोर्ट्सवियर ब्रांड ने नादिया को अपने अगले कैंपेन के लिए बतौर मॉडल सेलेक्ट कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये कंपनी भी एफएसबी के एक सीनियर अधिकारी की बेटी चलाती हैं। कंपनी की मालिक ने नादिया के समर्थन में एक ऑनलाइन कैंपेन भी चलाया था।