कनाडा में लिबरल पार्टी के मार्क कार्नी प्रधानमंत्री बने रहेंगे। कनाडा में सोमवार को हुए आम चुनावों में पार्टी की जीत हो गई है, हालांकि नेशनल ब्रॉडकास्टर CBC के मुताबिक, पार्टी बहुमत हासिल करने से रह जाएगी।
न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के प्रमुख जगमीत सिंह जिन्हें खालिस्तान समर्थक नेता माना जाता है, वे अपनी सीट नहीं बचा सके। वे ब्रिटिश कोलंबिया की बर्नाबी सेंट्रल सीट पर लिबरल उम्मीदवार वेड चांग से हार गए। सिंह को लगभग 27% वोट मिले, जबकि चांग को 40% से ज्यादा वोट मिले।
जगमीत ने अपनी सीट न बचा पाने के बाद इस्तीफा दे दिया। उनकी पार्टी को भी वोटों में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा। पार्टी नेशनल पार्टी का स्टेटस भी खो सकती है, क्योंकि नेशनल पार्टी बने रहने के लिए कम से कम 12 सीटें जीतना जरूरी होता है।
यह चुनाव ऐसे वक्त पर हुए हैं जब कनाडा अपने पड़ोसी अमेरिका के साथ टैरिफ वॉर में उलझा हुआ है। इस चुनाव का आधिकारिक रिजल्ट 30 अप्रैल या 1 मई को आएगा।
कार्नी बोले- ट्रम्प हमें तोड़ना चाहते हैं, पर हम ऐसा नहीं होने देंगे
चुनाव के रुझानों में जीत की संभावना के बाद कार्नी ने पार्टी नेताओं और समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जैसा कि मैं महीनों से चेतावनी देता आ रहा हूं, अमेरिका हमारी जमीन, हमारे संसाधन, हमारा पानी, हमारा देश चाहता है। राष्ट्रपति ट्रम्प हमें तोड़ना चाहते हैं ताकि वे हम पर कब्जा कर सकें। लेकिन, ऐसा कभी नहीं होगा, बिल्कुल भी नहीं होगा।
कार्नी ने आगे कहा कि जब मैं राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ बैठकर बातचीत करूंगा, तो उसमें दोनों देशों के बीच भविष्य के आर्थिक और रणनीतिक संबंधों पर चर्चा होगी। और ये बातचीत मैं इस पूरी जानकारी के साथ करूंगा कि हमारे पास अपने देश को समृद्ध और विकसित करने के लिए कई अन्य विकल्प भी मौजूद हैं।
कार्नी ने कनाडाई नागरिकों को चेताया-
आने वाला रास्ता कठिन हो सकता है और उसमें कुछ बलिदानों की आवश्यकता भी पड़ सकती है। हम कनाडा के लिए सबसे अच्छा सौदा पाने के लिए अपनी पूरी ताकत से मुकाबला करेंगे।