नई दिल्ली: अगले महीने इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की इच्छा जाहिर कर फैंस को निराश कर दिया है। कुछ दिन पहले दिग्गज रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। वहीं अब विराट कोहली भी लाल गेंद क्रिकेट को छोड़ना चाहते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के करियर का यह आखिरी टेस्ट सीरीज होगा। विराट भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।विराट ने ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से बल्कि कप्तानी में भी भारतीय टीम के लिए कमाल करके दिखाया है। इस फॉर्मेट में विराट कोहली भारत के लिए अब तक कुल 123 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 55.57 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम 30 शतक और 51 अर्धशतक है। लाल गेंद क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 रन का है। ऐसे में आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के उन पांच बड़े रिकॉर्ड के बारे में जिसे दुनिया कभी नहीं भुला पाएगी।कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रनविराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए विराट कोहली ने 5864 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 20 शतकीय पारी भी खेली है। विराट कोहली से ज्यादा टेस्ट में कप्तानी करते हुए और किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने इतना रन नहीं बनाया है।कप्तान के तौर पर विराट के नाम सबसे ज्यादा टेस्टकप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के अलावा विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है। विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए 68 मैचों में कप्तानी की। इन मुकाबलों में टीम इंडिया का विनिंग प्रतिशत 58.82 का रहा है। सेना देशों में विराट की कप्तानी का बजा डंकाविराट कोहली ने अपनी कप्तानी में सेना (SENA) यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में भी धमाल मचाया है। विराट कोहली सेना देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले एशियन कप्तान हैं। विदेशी धरती पर विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी की बात करें तो 36 मैचों में टीम इंडिया मैदान पर उतरी, जिसमें से उसे 16 में जीत और 15 में हार मिली जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे। विराट की कप्तानी में भारत को सबसे ज्यादा टेस्ट जीत
टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को सबसे ज्यादा जीत मिली है। विराट कोहली ने भारत के लिए 68 मैचों में कप्तानी की, जिसमें टीम को 40 में जीत मिली है। वहीं 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे।
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम भारत के लिए कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर टीम इंडिया के लिए कुल 7 बार 200 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। कप्तान के रूप में और किसी भारतीय ने ऐसा नहीं किया है।