दोनों का बल्ला शांत चल रहा था
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही फॉर्म से जूझ रहे थे। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज से ऑस्ट्रेलिया दौरे तक विराट कोहली ने 10 टेस्ट खेले। इस दौरान 19 पारियों में 22.47 की औसत से विराट ने 382 रन बनाए। इसमें एक शतक और एक ही फिफ्टी है। रोहित की स्थिति और खराब थी। 8 मैच की 15 पारियों में भारतीय कप्तान का औसत सिर्फ 10.93 का रहा। उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से सिर्फ 164 रन बनाए।