भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली चौथे नंबर पर है। महान सचिन तेंदुलकर के अलावा राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के नाम ही उनसे ज्यादा रन हैं। इन तीनों ने 10000 से ज्यादा रन मारे हैं। शतक के मामले में भी विराट चौथे नंबर पर ही है। यहां भी सचिन, द्रविड़ और गावस्कर का नाम ही उनसे आगे है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेला।