भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में एक करोड 12 लाख 55 हजार रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की श्रंखला निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि विकास की इबारत लिखने का कार्य दिन प्रतिदिन किया जा रहा है। आमजन को स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, रोड एवं सीवर जैसी मूलभूत सुविधायें मिलें तथा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो, इसके लिये मैं प्रतिबद्ध हूँ। उन्होंने आमजन से शहर को साफ व स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग देने की अपील की।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड क्रमांक 5 में सूरज मैरिज गार्डन के पीछे से नेहरू नगर, पी.पी. शर्मा की मल्टी तक नवीन नाला निर्माण कार्य लागत 69 लाख रूपये, आनंद नगर बड़ा पार्क के पीछे सीसी रोड लागत 4 लाख 64 हजार रूपये, मोतीझील से पीएचई कॉलोनी तक सीसी रोड निर्माण लागत 10 लाख 49 हजार रूपये एवं मोतीझील मुक्तिधाम जीर्णोद्धार कार्य लागत 28 लाख 41 हजार रूपये का भूमि-पूजन किया।