वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे आज, कलर नहीं, ये खून है:भोपाल की नवाब जहां ने कैनवास पर उतारी पत्रकारों की पीड़ा

Updated on 03-05-2025 02:14 PM

भोपाल की चर्चित चित्रकार नवाब जहां बेगम ने ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे’ पर एक ऐसी कलाकृति तैयार की है, जो पत्रकारिता की ताकत, चुनौतियों और उससे जुड़े बलिदानों को बेहद मार्मिक तरीके से सामने लाती है। यह 2x3 फीट की एक्रेलिक पेंटिंग न केवल एक कलात्मक रचना है, बल्कि वैश्विक पत्रकारिता को समर्पित एक प्रतीकात्मक श्रद्धांजलि भी है।

पेंटिंग में ‘वर्ल्ड जर्नलिज्म’ को 25 भाषाओं में दर्शाया

नवाब जहां की इस अनूठी पेंटिंग में ‘वर्ल्ड जर्नलिज्म’ शब्द को अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, फ्रेंच, जापानी, कोरियन, अरबी, फारसी, रूसी, जर्मन, हिब्रू और वियतनाम जैसी 25 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में लिखा गया है। हर भाषा के शब्दों में पत्रकारिता के संघर्ष और उसकी जिम्मेदारी का भाव छुपा है। यह कलाकृति इस बात को भी दर्शाती है कि पत्रकारिता की आज़ादी केवल एक देश की नहीं, बल्कि वैश्विक समाज की साझा विरासत है।

खून के धब्बे बने पत्रकारों की कुर्बानी का प्रतीक

इस पेंटिंग की सबसे मार्मिक बात है- इसमें बने खून के धब्बे। आर्टिस्ट नवाब जहां कहती हैं, “यह धब्बे केवल रंग नहीं, बल्कि उन पत्रकारों की याद हैं, जिन्होंने सच्चाई के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी। कई रिपोर्टर फिजिकल हमलों, मानसिक उत्पीड़न, जेल और जानलेवा खतरों के बावजूद भी मैदान में डटे रहते हैं।”

10 साल में 1000 से ज्यादा पत्रकारों की जान गई

नवाब जहां ने बताया कि पिछले एक दशक में दुनियाभर में करीब 1000 पत्रकारों ने युद्ध, आतंक और तानाशाही के बीच रिपोर्टिंग करते हुए अपनी जान गंवाई है। चाहे सीरिया और अफगानिस्तान के संघर्ष क्षेत्र हों या लोकतांत्रिक देशों में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई — पत्रकारों ने हर जगह अपनी भूमिका निभाई, कई बार जान की कीमत पर।

प्रेस की आज़ादी कोई सुविधा नहीं, एक जिम्मेदारी है

नवाब जहां की यह पेंटिंग पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार मिशन के रूप में दिखाती है। यह याद दिलाती है कि पत्रकारिता की स्वतंत्रता केवल अभिव्यक्ति का अधिकार नहीं, बल्कि वह मशाल है, जिसे थामने के लिए जज्बा और बलिदान चाहिए।

भोपाल की वह आर्टिस्ट, जिसकी पेंटिंग्स न्यूयॉर्क तक पहुंचीं

  • नवाब जहां ने 2018 में हमीदिया कॉलेज से ड्रॉइंग एंड पेंटिंग में एमए किया।
  • वे गोल्डन आर्ट और किचन नाइफ पेंटिंग की विशेषज्ञ हैं।
  • उनकी पेंटिंग्स भोपाल एयरपोर्ट और ताज होटल सहित कई प्रतिष्ठानों में प्रदर्शित हैं।
  • उन्होंने मुंबई के 'कला स्पंदन', दिल्ली के प्रगति मैदान, गोआ, इंडोनेशिया, तुर्की और न्यूयॉर्क की डासिया आर्ट गैलरी में अपनी कला का प्रदर्शन किया है।
  • मई 2024 में उन्होंने मुंबई के अटरिया मॉल, वर्ली में भी अपनी पेंटिंग्स प्रदर्शित की थीं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 04 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को जबलपुर में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित एक भव्य एवं गरिमामय समारोह में लॉयर्स चेम्बर और मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास…
 04 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि न्याय पाना देश के हर नागरिक का कानूनी अधिकार है। वादी को समय पर न्याय दिलाना ही सम्पूर्ण न्याय प्रणाली का एकमात्र…
 04 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि "जल स्रोतों का संरक्षण केवल प्रशासन का कार्य नहीं, यह प्रत्येक नागरिक की सांस्कृतिक और नैतिक जिम्मेदारी है।" जल संकट आज वैश्विक…
 04 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को नगर पालिक निगम रीवा द्वारा निर्मित माय रीवा सिटीजन ऐप का शुभारंभ किया। यह ऐप नागरिकों की सेवा में एक स्मार्ट पहल है,…
 04 May 2025
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि संगीत हमेशा ही मन को भाता है। मनुष्य की हर उम्र में संगीत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। राज्यपाल श्री पटेल ने रविवार…
 04 May 2025
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के इंजीनियरिंग संस्थान में छात्र हॉस्टल को लेकर एक गंभीर विवाद सामने आया है। एक बायोटेक छात्र ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत भेजते हुए…
 04 May 2025
भोपाल में एक युवक ने यू-ट्यूब वीडियो देखकर नकली नोट छापने की तरकीब सीखी और रात के अंधेरे में उन नोटों को बाजार में चलाने लगा, ताकि किसी को शक…
 04 May 2025
भोपाल के गांधी नगर नई बस्ती में रहने वाले युवक के ऑटो से बदमाशों ने साउंड सिस्टम चुरा लिया। जब चालक और उसके परिजनों को आरोपियों की पहचान हुई और…
 04 May 2025
भोपाल के प्राइवेट कॉलेज की हिंदू छात्राओं से रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग भी सक्रिय हो गया है। रविवार को महिला आयोग की…
Advt.