भोपाल के प्राइवेट कॉलेज की हिंदू छात्राओं से रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग भी सक्रिय हो गया है। रविवार को महिला आयोग की टीम ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।
केस की जांच कर रही एसआईटी के अधिकारियों को तलब किया गया। बताया जा रहा है कि भोपाल के होटल रेडिसन में महिला आयोग की टीम और पुलिस अधिकारियों के बीच इस केस को लेकर चर्चा हुई।
टीम पीड़िताओं से भी कर सकती है मुलाकात अगले 3 दिन तक राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम भोपाल में ही रहेगी। केस से जुड़े सभी पक्षों को सुना जाएगा। आयोग की टीम रेप पीड़िताओं और उनके परिजन से भी मुलाकात कर चर्चा कर सकती है।
सुनिश्चित किया जाएगा पीड़िताओं को न्याय मिले महिला आयोग की टीम सभी पक्षों को जरूरी सुझाव भी देगी। आयोग सुनिश्चित करेगा कि पीड़ितों को न्याय मिले और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस की अब तक की कार्रवाई का स्टेटस भी टीम लेगी।
जमीनी हकीकत समझने भोपाल आई टीम इस मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने 3 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसमें झारखंड की पूर्व डीजीपी निर्मल कौर, हाईकोर्ट की वकील निर्मला नायक सहित तीन लोग मामले की जमीनी हकीकत समझने भोपाल आए हैं।