भोपाल में चोरी का विरोध करने पर परिवार पर हमला:बुजुर्ग का पांव तोड़ा, युवक की उंगली काटी

Updated on 04-05-2025 08:28 PM

भोपाल के गांधी नगर नई बस्ती में रहने वाले युवक के ऑटो से बदमाशों ने साउंड सिस्टम चुरा लिया। जब चालक और उसके परिजनों को आरोपियों की पहचान हुई और उन्होंने सामान लौटाने के लिए कहा तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। चालक और उसके भाई के साथ जमकर मारपीट की। बीच-बचाव करने आए युवकों के पिता के पैर पर लोहे की रॉड से वार कर तोड़ दिया।

एक दोस्त ने दोनों भाइयों को बचाना चाहा तो उसके हाथ पर तलवार से वार किया गया। इससे अविनाश नामक युवक के हाथ की एक उंगली कट गई। घटना शनिवार की देर रात की है। रविवार शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस शिकायत दर्ज करने के बजाय राजीनामा कराने पर जोर दे रही है। धमकाया जा रहा है कि शिकायत की तो काउंटर केस दर्ज किया जाएगा।

नरेंद्र शर्मा नई बस्ती सी सेक्टर गांधी नगर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह ऑटो चलाते हैं और भाई सुरेंद्र शर्मा भी ऑटो चालक है। सुरेंद्र शनिवार की दोपहर को खाना खाने के लिए घर गया था। यहां उसने अपने ऑटो को घर के बाहर पार्क किया था। खाना खाकर लौटे तो देखा कि ऑटो में लगा साउंड सिस्टम और अन्य सामान चोरी हो चुका है। आस पास पूछताछ करने पर पता लगा कि रितिक मराठा और कल्लू बंजारा उनका सामान चोरी कर ले गया है।

इसकी सूचना उन्होंने डायल 100 पर दी। कुछ देर बाद डॉल 100 सवार एक पुलिसकर्मी का कॉल आया, उसने कहा कि आरोपियों का और बेहतर ढंग से पता लगाओ। जब पुख्ता हो जाए कि चोरी कल्लू और रितिक ने ही की है तो शिकायत दर्ज कराने थाने आ जाना। हम थाने पहुंचे लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गई।

थाने से घर लौटते ही किया हमला

थाने से जब घर लौटे तो आरोपियों ने हमला कर दिया। हथियारों से लैस बदमाशों ने जानलेवा हमला करते हुए भाई के सिर में चाकू से वार किया। पिता को रॉड से पीटा, इससे उनके पांव में फ्रेक्चर आया है। एक दोस्त ने बचाने का प्रयास किया तो उस पर तलवार से वार किया। इससे उसके हाथ की एक उंगली कट गई।

नरेंद्र का आरोप- थाने पहुंचे तो सुनवाई नहीं हुई

नरेंद्र का आरोप है कि हमले के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। वहां पुलिस ने सुनवाई नहीं की। राजीनामा करने पर जोर दिया और कहा कि एफआईआर कराने की हालत में काउंटर केस दर्ज करेंगे। तुम्हे भी जेल जाना होगा। हम लगातार एफआईआर दर्ज कराने की बात पर अड़े रहे, लेकिन रविवार की शाम तक केस दर्ज नहीं किया गया है।

अस्पताल में बिताई रात

हमले के बाद डरे हुए परिवार ने घर में ताले लगा दिए हैं। उन्होंने बताया कि हमीदिया अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। आरोपियों के डर के कारण घर नहीं लौटे हैं। अस्पताल में ही रात बिताई और आज का पूरा दिन बताना पड़ा।

थाना प्रभारी बोले- दोनों पक्ष आदतन अपराधी

टीआई सुरेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष आदतन अपराधी हैं। नरेंद्र पर रेप, पॉस्को जैसे गंभीर केस दर्ज हैं। दोनों ही पक्षों की ओर से मारपीट की गई थी। दोनों पक्ष थाने आए लेकिन लिखित में राजीनामा कर चले गए। हमने रोजनामचे में भी इसका उल्लेख किया है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 04 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को जबलपुर में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित एक भव्य एवं गरिमामय समारोह में लॉयर्स चेम्बर और मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास…
 04 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि न्याय पाना देश के हर नागरिक का कानूनी अधिकार है। वादी को समय पर न्याय दिलाना ही सम्पूर्ण न्याय प्रणाली का एकमात्र…
 04 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि "जल स्रोतों का संरक्षण केवल प्रशासन का कार्य नहीं, यह प्रत्येक नागरिक की सांस्कृतिक और नैतिक जिम्मेदारी है।" जल संकट आज वैश्विक…
 04 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को नगर पालिक निगम रीवा द्वारा निर्मित माय रीवा सिटीजन ऐप का शुभारंभ किया। यह ऐप नागरिकों की सेवा में एक स्मार्ट पहल है,…
 04 May 2025
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि संगीत हमेशा ही मन को भाता है। मनुष्य की हर उम्र में संगीत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। राज्यपाल श्री पटेल ने रविवार…
 04 May 2025
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के इंजीनियरिंग संस्थान में छात्र हॉस्टल को लेकर एक गंभीर विवाद सामने आया है। एक बायोटेक छात्र ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत भेजते हुए…
 04 May 2025
भोपाल में एक युवक ने यू-ट्यूब वीडियो देखकर नकली नोट छापने की तरकीब सीखी और रात के अंधेरे में उन नोटों को बाजार में चलाने लगा, ताकि किसी को शक…
 04 May 2025
भोपाल के गांधी नगर नई बस्ती में रहने वाले युवक के ऑटो से बदमाशों ने साउंड सिस्टम चुरा लिया। जब चालक और उसके परिजनों को आरोपियों की पहचान हुई और…
 04 May 2025
भोपाल के प्राइवेट कॉलेज की हिंदू छात्राओं से रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग भी सक्रिय हो गया है। रविवार को महिला आयोग की…
Advt.