भोपाल के गांधी नगर नई बस्ती में रहने वाले युवक के ऑटो से बदमाशों ने साउंड सिस्टम चुरा लिया। जब चालक और उसके परिजनों को आरोपियों की पहचान हुई और उन्होंने सामान लौटाने के लिए कहा तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। चालक और उसके भाई के साथ जमकर मारपीट की। बीच-बचाव करने आए युवकों के पिता के पैर पर लोहे की रॉड से वार कर तोड़ दिया।
एक दोस्त ने दोनों भाइयों को बचाना चाहा तो उसके हाथ पर तलवार से वार किया गया। इससे अविनाश नामक युवक के हाथ की एक उंगली कट गई। घटना शनिवार की देर रात की है। रविवार शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस शिकायत दर्ज करने के बजाय राजीनामा कराने पर जोर दे रही है। धमकाया जा रहा है कि शिकायत की तो काउंटर केस दर्ज किया जाएगा।
नरेंद्र शर्मा नई बस्ती सी सेक्टर गांधी नगर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह ऑटो चलाते हैं और भाई सुरेंद्र शर्मा भी ऑटो चालक है। सुरेंद्र शनिवार की दोपहर को खाना खाने के लिए घर गया था। यहां उसने अपने ऑटो को घर के बाहर पार्क किया था। खाना खाकर लौटे तो देखा कि ऑटो में लगा साउंड सिस्टम और अन्य सामान चोरी हो चुका है। आस पास पूछताछ करने पर पता लगा कि रितिक मराठा और कल्लू बंजारा उनका सामान चोरी कर ले गया है।
इसकी सूचना उन्होंने डायल 100 पर दी। कुछ देर बाद डॉल 100 सवार एक पुलिसकर्मी का कॉल आया, उसने कहा कि आरोपियों का और बेहतर ढंग से पता लगाओ। जब पुख्ता हो जाए कि चोरी कल्लू और रितिक ने ही की है तो शिकायत दर्ज कराने थाने आ जाना। हम थाने पहुंचे लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गई।
थाने से घर लौटते ही किया हमला
थाने से जब घर लौटे तो आरोपियों ने हमला कर दिया। हथियारों से लैस बदमाशों ने जानलेवा हमला करते हुए भाई के सिर में चाकू से वार किया। पिता को रॉड से पीटा, इससे उनके पांव में फ्रेक्चर आया है। एक दोस्त ने बचाने का प्रयास किया तो उस पर तलवार से वार किया। इससे उसके हाथ की एक उंगली कट गई।
नरेंद्र का आरोप- थाने पहुंचे तो सुनवाई नहीं हुई
नरेंद्र का आरोप है कि हमले के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। वहां पुलिस ने सुनवाई नहीं की। राजीनामा करने पर जोर दिया और कहा कि एफआईआर कराने की हालत में काउंटर केस दर्ज करेंगे। तुम्हे भी जेल जाना होगा। हम लगातार एफआईआर दर्ज कराने की बात पर अड़े रहे, लेकिन रविवार की शाम तक केस दर्ज नहीं किया गया है।
अस्पताल में बिताई रात
हमले के बाद डरे हुए परिवार ने घर में ताले लगा दिए हैं। उन्होंने बताया कि हमीदिया अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। आरोपियों के डर के कारण घर नहीं लौटे हैं। अस्पताल में ही रात बिताई और आज का पूरा दिन बताना पड़ा।
थाना प्रभारी बोले- दोनों पक्ष आदतन अपराधी
टीआई सुरेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष आदतन अपराधी हैं। नरेंद्र पर रेप, पॉस्को जैसे गंभीर केस दर्ज हैं। दोनों ही पक्षों की ओर से मारपीट की गई थी। दोनों पक्ष थाने आए लेकिन लिखित में राजीनामा कर चले गए। हमने रोजनामचे में भी इसका उल्लेख किया है।