भाजपा विधायक ने धर्मग्रंथों पर उठाए सवाल:कहा- सवाब के नाम पर अपराध सिखाने वाले ग्रंथों को जब्त करें, मौलवियों पर हो कार्रवाई

Updated on 03-05-2025 02:02 PM

लव जिहाद के एक आरोपी के एनकाउंटर के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,"अगर आरोपी ने कहा है कि इस्लाम में हिंदू लड़कियों के साथ बलात्कार करना सवाब का काम है, तो मैं पूछता हूं कि ये शिक्षा किस धर्मग्रंथ में दी गई है?" शर्मा ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि ऐसे धर्मग्रंथों की जब्ती की जाए, और उन मौलवियों पर भी कार्रवाई हो, जिन्होंने इस तरह की आपराधिक प्रेरणा दी हो।

शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "अगर आरोपी ने यह कबूल किया है कि इस्लाम के अनुसार हिंदू बहन-बेटियों के साथ बलात्कार करना सवाब का काम है, तो मैं पूछना चाहता हूं कि ये शिक्षा कौन से धर्मग्रंथ में दी गई है? उस ग्रंथ को जब्त किया जाए।" उन्होंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि इस मामले की तह तक जाया जाए और यह पता लगाया जाए कि आरोपी को ऐसी आपराधिक प्रेरणा कहां से मिली। शर्मा ने पूछा कि क्या यह शिक्षा किसी मस्जिद में दी गई? किसी मदरसे में पढ़ाया गया? या किसी मौलवी ने उसे यह मानसिकता दी? यदि ऐसा है, तो उन मौलवियों और शिक्षण स्थलों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।

देश में ऐसे विचारों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए लव-जिहाद के आरोपी फरहान पर टिप्पणी करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा- 'अनेक बेटियों का शारीरिक शोषण करने वाले जिहादियों को मोहन सरकार की पुलिस बिरयानी नहीं खिलाएगी। यह सरकार अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आएगी।'

उन्होंने आगे कहा कि इस पूरे मामले में एक बड़ा गिरोह सक्रिय हो सकता है, जिसके तार बैरसिया और भोपाल की अन्य घटनाओं से भी जुड़े हो सकते हैं। हजारों की संख्या में ऐसे अपराधी सामने आ सकते हैं। इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश होना चाहिए। छानबीन में किसी को भी न बख्शा जाए, उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की।

रामेश्वर शर्मा ने यह भी कहा, 'जो अपराधी है, उसे धर दबोचे, उसके हाथ-पैर तोड़े और उस धर्मग्रंथ को जब्त कीजिए, जिसमें इस तरह के सवाब की शिक्षा दी गई है। यह देश किसी भी धर्म या विचारधारा के नाम पर अपराध को बर्दाश्त नहीं करेगा।

मुस्लिम संगठन या व्यक्ति ने आरोपियों की मदद की है तो सामने लाया जाए इससे पहले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बुधवार को कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और इस गंभीर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। मसूद ने स्पष्ट किया कि इस पूरे मुद्दे को धर्म और जाति से जोड़ना सरासर गलत है।

उन्होंने कहा, लड़कियों के साथ जो स्कैंडल हुआ है, उस पर कांग्रेस और मेरा शुरू से यही स्टैंड रहा है कि बेटी किसी धर्म या जाति की नहीं होती। बेटी, बेटी होती है। हम सभी बच्चियों के साथ खड़े हैं। अगर किसी भी मुस्लिम संगठन या व्यक्ति ने आरोपियों की मदद की है तो सामने लाया जाए। हम तो पहले दिन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

जानबूझकर खराब किया जा रहा शहर का माहौल मसूद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कह– 'शहर का माहौल बिगाड़ा जा रहा है, ताकि असल मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके और दोषियों को बचाया जा सके।" उन्होंने प्रशासन और नगर निगम पर भी सवाल उठाए –"ड्रग्स कहां से आए, इस पर कोई बात नहीं हो रही है। वो होटल, जहां यह सब हो रहा था, उसे अभी तक ध्वस्त क्यों नहीं किया गया? लीज रद्द क्यों नहीं की गई? हमारी महापौर एक महिला हैं, शहर की प्रथम नागरिक हैं। फिर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?'



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 04 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को जबलपुर में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित एक भव्य एवं गरिमामय समारोह में लॉयर्स चेम्बर और मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास…
 04 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि न्याय पाना देश के हर नागरिक का कानूनी अधिकार है। वादी को समय पर न्याय दिलाना ही सम्पूर्ण न्याय प्रणाली का एकमात्र…
 04 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि "जल स्रोतों का संरक्षण केवल प्रशासन का कार्य नहीं, यह प्रत्येक नागरिक की सांस्कृतिक और नैतिक जिम्मेदारी है।" जल संकट आज वैश्विक…
 04 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को नगर पालिक निगम रीवा द्वारा निर्मित माय रीवा सिटीजन ऐप का शुभारंभ किया। यह ऐप नागरिकों की सेवा में एक स्मार्ट पहल है,…
 04 May 2025
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि संगीत हमेशा ही मन को भाता है। मनुष्य की हर उम्र में संगीत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। राज्यपाल श्री पटेल ने रविवार…
 04 May 2025
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के इंजीनियरिंग संस्थान में छात्र हॉस्टल को लेकर एक गंभीर विवाद सामने आया है। एक बायोटेक छात्र ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत भेजते हुए…
 04 May 2025
भोपाल में एक युवक ने यू-ट्यूब वीडियो देखकर नकली नोट छापने की तरकीब सीखी और रात के अंधेरे में उन नोटों को बाजार में चलाने लगा, ताकि किसी को शक…
 04 May 2025
भोपाल के गांधी नगर नई बस्ती में रहने वाले युवक के ऑटो से बदमाशों ने साउंड सिस्टम चुरा लिया। जब चालक और उसके परिजनों को आरोपियों की पहचान हुई और…
 04 May 2025
भोपाल के प्राइवेट कॉलेज की हिंदू छात्राओं से रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग भी सक्रिय हो गया है। रविवार को महिला आयोग की…
Advt.