भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बीच हो गई बैंकिंग सेक्टर की सबसे बड़ी डील! रॉकेट बना इस बैंक का शेयर
Updated on
12-05-2025 03:11 PM
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर से आज शेयर बाजार में भारी तेजी आई है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,200 अंक से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी में भी करीब 700 अंक की तेजी आई है। इस बीच प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज काफी तेजी आई। जापानी बैंक SMBC अब यस बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीदेगा। इससे बैंक का शेयर आज बाजार खुलते ही 8.7% बढ़कर 21.74 रुपये पर पहुच गया। सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प (SMBC) ने यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। यह सौदा 13,483 करोड़ रुपये का है। इस डील से यस बैंक की वैल्यू 67,411 करोड़ रुपये आंकी गई है। SMBC, यस बैंक के शेयर 21.5 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदेगा। इससे SMBC को बैंक पर ज्यादा कंट्रोल मिल सकता है।इस समझौते के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) यस बैंक में अपनी 24% हिस्सेदारी में से 13.19% हिस्सेदारी 8,889 करोड़ रुपये में बेचेगा। इसके अलावा, HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, फेडरल बैंक और बंधन बैंक मिलकर अपनी 6.81% हिस्सेदारी 4,594 करोड़ रुपये में बेचेंगे। SBI और यस बैंक के बोर्ड ने शुक्रवार को इस डील को मंजूरी दी थी। यस बैंक के शेयर शुक्रवार को लगभग 10% बढ़ गए और BSE में 20 रुपये पर बंद हुए।