भारत के साथ सीजफायर से रॉकेट बना पाकिस्तान का शेयर बाजार, इतना उछला कि रोकनी पड़ी ट्रेडिंग
Updated on
12-05-2025 03:05 PM
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर हो गया। उसके बाद आज दोनों देशों के शेयर मार्केट में भारी तेजी देखी जा रही है। भारत में बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 2,300 अंक उछला। दूसरी ओर पाकिस्तान के बाजार में इतनी तेजी आई कि कुछ देर के लिए ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स बाजार खुलते ही 9% से अधिक उछल गया। कारोबार के दौरान यह 9,928 अंक की तेजी के साथ 117,104.11 अंक तक पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 107,174.63 अंक पर बंद हुआ था।भारत के साथ सीजफायर और आईएमएफ से लोन की किस्त मंजूर होने के बाद पाकिस्तानी निवेशकों में उत्साह का माहौल है। हालांकि शेयर बाजार में तेजी के बीच करीब एक घंटे तक ट्रेडिंग रोकनी पड़ी ताकि बाजार को भारी उथलपुथल से बचाया जा सके। जानकारों का कहना है कि भारत के साथ सीजफायर से इलाके में भूराजनीतिक तनाव में कमी आई है।पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इससे 22 अप्रैल से 8 मई के बीच KSE-100 इंडेक्स में 12.6% गिरावट आई।