भोपाल। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने गाँव के सर्वांगीण विकास के लिये "मेरा गाँव-मेरा तीर्थ अभियान" का शुभारंभ बारंगा से किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में गाँव को समस्या रहित बनाने का संकल्प लिया जाएगा। सभी ग्रामीण संकल्प लेंगे कि गाँव को स्वच्छ और समस्या रहित कर आदर्श एवं तीर्थ के रूप में विकसित किया जाये।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि अभियान में गाँव को स्वच्छ रखने, गौवंश की सुरक्षा करने, गाँव को नशामुक्त करने, गाँव में एकता बनाएँ रखने, सामाजिक समरसता को कायम रखने के लिए ग्रामीणों को संकल्प दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को प्राकृतिक और जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प और मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के नारे को चरित्रार्थ करते हुए अपने गाँव को आदर्श बनाकर तीर्थ के रूप में विकसित करना है।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हम हर गाँव को आदर्श बनाएंगे, हर गाँव को तीर्थ बनाएंगे, जिससे सब सुखी, सम्पन्न और समृद्धशाली बनें। हमारा समन्वित प्रयास होगा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने के आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश और प्रधानमंत्री के आत्म-निर्भर भारत के सपने को साकार कर सकें।