नई दिल्ली । देश में तेजी से प्रगति कर रहे अडाणी समूह और बल्लार्ड सिस्टम ने भारत में हाइड्रोजन फ्यूल सेल के विनिर्माण को लेकर संयुक्त निवेश के आलकन के लिए गठजोड़ किया है।
अडाणी समूह ने एक बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के तहत दोनों पक्ष सहयोग के विभिन्न विकल्पों पर गौर करेंगे। इसमें देश में ईंधन सेल विनिर्माण के लिये गठजोड़ की संभावना शामिल है। हाइड्रोजन को ऊर्जा, उद्योग और वाहन क्षेत्र को कार्बन उत्सर्जन से मुक्त करने के उपाय के रूप में देखा जा रहा है।
अडाणी का नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से निवेश के जरिये सबसे बड़े हरित हाइड्रोजन उत्पादकों में से एक बनने का लक्ष्य है।