भोपाल। भारतीय रेडक्रास सोसायटी मप्र राज्य शाखा के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि दुनिया भर में हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिवस पर रेडक्रास राज्य शाखा के सौजन्य से भोपाल स्थानीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा शहर के युवा वर्ग के साथ अन्य लोगों को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर भोपाल के डी.बी. मॉल, 10 नम्बर स्टॉफ एवं न्यू मार्केट में जागरुकता लाने हेतु Flash Mob (फ्लैश मॉब) का आयोजन किया जा रहा है।
प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा नशामुक्त अभियान के तहत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस-31 मई को प्रदेश में “तम्बाकू को छोड़ दो, जीवन को मोड़ दो’’ विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी कड़ी में रेडक्रास राज्य शाखा द्वारा भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें रेडक्रास के ‘‘जागरूकता अभियान‘‘ में लोगों से स्लोगन के माध्यम से अपील की जायेगी ‘‘
‘‘हम सभी करें रक्तदान, रक्तदान है जीवन दान‘‘
‘‘रेडक्रास का है ये सपना, नशा मुक्त हो युवा अपना‘‘
‘‘स्वास्थ्य का मूल मंत्र दूर रहे नशे का तंत्र‘‘
प्रदीप त्रिपाठी, जनरल सेक्रेटरी ने बताया कि स्थानीय महाविद्यालयों क्रमशः शासकीय हमीदिया महाविद्यिलय, शासकीय सरोजनी नायडू कन्या महाविद्यालय, शासकीय एम0एल0बी0 कन्या महाविद्यालय,एवं विक्रमादित्य कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा महाविद्यालयों के यूथ प्रभारी द्वारा शहर के तीन स्थानों पर दोपहर 3.30 बजे से Flash Mob (फ्लैश मॉब) किया जायेगा। जिसमें सर्वप्रथम डी.बी. मॉल में शासकीय हमीदिया महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा।