भोपाल के साकेत नगर स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर समिति की बैठक एमपी नगर स्थित निजी होटल में आयोजित की गई। अध्यक्ष नरेंद्र टोंग्या द्वारा प्रायोजित इस बैठक में समिति के सदस्य परिवार सहित शामिल हुए।
बैठक में राजश्री जैन और उनके परिवार द्वारा धर्मशाला में एक कमरे के निर्माण के लिए धनराशि देने की घोषणा की, यह कार्य बसंत कुमार जैन की स्मृति में किया जाएगा।
बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। मंदिर सचिव महेंद्र जैन ने समिति की गतिविधियों, आय-व्यय, निर्माण कार्यों और मुनि संघ के विहार संबंधी विस्तृत जानकारी दी। धर्मशाला निर्माण की प्रगति और आगामी महावीर जयंती समारोह की रूपरेखा पर विशेष चर्चा हुई।
कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए बच्चों और दंपतियों के लिए खेलों का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। अध्यक्ष नरेंद्र टोंग्या ने अपने उद्बोधन में समिति सदस्यों के कार्यों की सराहना की और जैन समाज की सभी धाराओं को एकजुट करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने अपने पिता समाजश्रेष्ठी मनोहर लाल टोंग्या के पदचिन्हों पर चलते हुए धार्मिक और सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन, उपाध्यक्ष जयप्रकाश जैन, संजय जैन, सचिव महेंद्र जैन चंदेरी, कोषाध्यक्ष ताराचंद जैन, मीडिया प्रभारी हेमलता जैन, संयम जैन, रोहित जैन, कार्यकारिणी सदस्य नीलेश जैन, अरविंद जैन मुंगावली, जितेंद्र नायक, डॉ महेंद्र जैन, देवेंद्र जैन नौहराकला, देवेश जैन, मनोज जैन, डॉ अभिषेक सिंघई, आशीष भागवतकर, सुनील जैन एनएचडीसी, अजय जैन, नीरव हाथी शाह, शैलेंद्र जैन, अनुराग पंचोलिया, अमिताभ मन्या जैन, शरद जैन, राकेश जैन आदि सपरिवार उपस्थित थे।