राजधानी में सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों की बढ़ती संख्या से कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को कलेक्टोरेट में आयोजित टाइम लिमिट बैठक के दौरान नाराजगी जाहिर की। बैठक की शुरुआत में जब तहसीलदार नदारद मिले, तो एसडीएम ने बताया कि वे सामूहिक अवकाश पर हैं।
कलेक्टर बोले- राजस्व का काम पेंडिंग है, तहसीलदारों को नोटिस जारी करो। कलेक्टर की सख्ती की खबर जैसे ही तहसीलदारों तक पहुंची, वे शाम की समीक्षा बैठक में हाजिर हो गए। शाम को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर ने हुजूर तहसील की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की और खुद 100 से अधिक शिकायतों का निराकरण किया।
पटवारियों को सख्त चेतावनी: बैठक में कलेक्टर ने पटवारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, शिकायतों का समाधान समय पर नहीं हुआ, तो कार्रवाई आप पर होगी।
निगम आयुक्त से मांगा स्पष्टीकरण: मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों की समीक्षा में नगर निगम के आंकड़ों में गड़बड़ी पाई गई। कलेक्टर ने तत्काल निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण को फोन कर इस पर सफाई मांगी और शिविरों का ब्यौरा दुरुस्त करने के निर्देश दिए।