पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के बैतूल के आदिवासी नायकों पर आधारित फिल्म जंगल सत्याग्रह का सोमवार को भोपाल में विधानसभा के मानसरोवर सभागार में प्रीमियर शो रखा। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित भाजपा के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया था, पर कोई भी नहीं पहुंचे।
इस बीच, सीहोर जिले की तीन विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ‘मुझे जब प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, तब विधानसभा के चुनाव थे और पार्टी की विषम परिस्थिति थी। तब कई लोग पार्टी छोड़-छोड़ कर जा रहे थे, लेकिन मध्य प्रदेश के उपचुनाव में विजयपुर की जीत और बुधनी में बीजेपी के जीत का मार्जिन एक लाख 46 हजार को काम करके 10 हजार मात्र पर ला दिया।’
‘इससे पूरे प्रदेश का माहौल बदल दिया। जो लोग कह रहे थे कि कांग्रेस अब नहीं चलेगी, उन्होंने कांग्रेस को चलते हुए देख लिया। कांग्रेस चल पड़ी है और अब जल्द ही दौड़ लगाएगी।’