भारतीय महिला टीम ने बुधवार को राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर रिकॉर्ड 435 रन बनाए। तीन दिन पहले भारत ने आयरलैंड के ही खिलाफ 370 रन बनाए थे।
यह महिलाओं के वनडे क्रिकेट में चौथा हाईएस्ट स्कोर है। यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। कीवी टीम ने 2018 में आयरलैंड के ही खिलाफ 491 रन बनाए थे। उधर, कप्तान स्मृति मंधाना ने 70 गेंद में शतक लगाया। वे भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वालीं महिला क्रिकेटर बन गई हैं। स्मृति ने 80 गेंद में 135 रन की पारी खेली।
प्रतीका और स्मृति मंधाना का शतक
भारतीय टीम ने बुधवार को राजकोट में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 435 रन का स्कोर खड़ा किया और आयरलैंड को 436 रन का टारगेट दिया। भारत के लिए स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने शतक लगाया। मंधाना ने 80 बॉल पर 135 रन और प्रतीका ने 129 बॉल पर 154 रन बनाए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी हुई। ऋचा घोष ने 42 बॉल पर 59 रन की पारी खेली।
भारतीय महिला टीम ने 3 दिन में अपना ही रिकॉर्ड को तोड़ा
भारतीय टीम ने तीन दिन में ही अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। टीम ने 12 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में 370 रन बनाए थे। वनडे में यह भारतीय महिला टीम का सबसे बड़ा स्कोर था। अब 3 दिन में 435 रन बनाकर टीम इंडिया ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ डाला।
दोनों टीम की प्लेइंग-XI भारत महिला: स्मृति मंधाना (कप्तान),
प्रतीका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्ज, तेजल हसबनीस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, मिन्नू मणि, तितास साधु और तनुजा कंवर।
आयरलैंड महिला: गैबी लुईस (कप्तान),
सारा फोर्ब्स, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलानी, लिआ पॉल, क्रिस्टीना कूल्टर रीली (विकेट कीपर), अर्लीन केली, एवा कैनिंग, जॉर्जिना डेम्पसे, फ्रेया सार्जेंट बॉलिंग और अलाना डाल्जेल।