भोपाल । प्रदेश में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण शिवराज सरकार की गाड़ी तो सरपट दौड़ रही है, लेकिन संगठन में कई ब्रेकर बन गए हैं। जब
पिछले दिनों भोपाल में चुनावी तैयारियों को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक में जिला कोर कमेटी के सदस्यों का उपेक्षा को लेकर रोष उभरा। खासकर मालवा-निमाड़ और ग्वालियर अंचल के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मुखर होकर अपनी उपेक्षा की बात रखी। कार्यकर्ताओं की बातों को भी संगठन ने गंभीरता से लिया। संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने तो नाराज कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से अलग चर्चा की। संगठन मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं की चिंता से मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को भी अवगत करवाया। खबर है कि बैठक के बाद तय किया गया कि सिंधिया समर्थकों के चलते विभिन्न जिलों में कार्यकर्ताओं को लेकर एक