भोपाल के निशातपुरा इलाके में शनिवार शाम कंस्ट्रक्शन ठेकेदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोप पांच आदतन अपराधियों पर लगा है। मृतक के निर्माणाधीन मकान की बल्ली पड़ोसी के तार पर गिर गई थी। इससे तार टूट गया, जिस कारण पहले दोपहर में विवाद हुआ। फिर शाम को आरोपियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। बचाव करने आए उसके भाई को भी गंभीर चोट आई है।
इरफान अंसारी (32) ठेकेदारी करते थे। उनके भाई इमरान ने बताया कि इरफान का निर्माणाधीन मकान उमराव कॉलोनी करोंद में है। सैंटरिंग प्लेटों की सपोर्ट के लिए यहां बल्लियां लगी थी। एक बल्ली बाहर रोड पर जा गिरी। इससे पड़ोस में रहने वाले भैया उर्फ काले का बिजली का तार टूट गया। भैया इलाके का बदमाश है। तार टूटने के बाद उसने और उसके बेटे अरशू ने जमकर हंगामा किया।
राजीनामा के बाद दोबारा हमला किया
इरफान से बदसलूकी की। हालांकि मोहल्ले में रहने वाले जिम्मेदारों की समझाइश के बाद विवाद शांत हो गया। इमरान का आरोप है कि शाम को करीब 5:30 बजे भैया और अरशू व उसके साथी इमतीयाज मौलाना, आसिफ और शादाब ने दोपहर में राजीनामा हो जाने के बाद भी अचानक हमला किया। इस समय इरफान के साथ छोटा भाई रईस अंसारी भी था। सभी ने मिलकर दोनों भाइयों पर चाकू-छुरी से हमला किया। इलाज के लिए दोनों को हमीदिया में भर्ती कराया। जहां देर रात इरफान की मौत हो गई।
टीआई बोले- जांच कर रहे हैं
टीआई रुपेश दुबे ने बताया कि, घटना की सूचना थाने में किसी ने नहीं थी। अस्पताल की ओर से भी सूचना नहीं मिली थी। किसी तीसरे व्यक्ति की ओर से मिली सूचना के बाद टीम को हमीदिया हॉस्पिटल भेजा है। फरियादी पक्ष के बयान दर्ज कर रहे हैं। जांच शुरू कर दी है।