कलियासोत और मिडोरा सहित आसपास बाघिन और उसके शावक की गतिविधियों को देखते हुए भोपाल वन मंडल ने मदरबुल फार्म, कलियासोत और तेरह शटर के आसपास भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है। विभाग केवल रहवासियों को समझाइश देकर आवाजाही की अनुमति दे रहा है। मंडल ने तीन पेट्रोलिंग टीमों को निगरानी के निर्देश दिए हैं। विभिन्न जगहों पर ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं।
भोपाल वन मंडल के डीएफओ लोकप्रिय भारती का कहना है कि बाघ की गतिविधियों को देखते हुए तीनों बैरियर चालू कर दिए गए हैं। भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि बाघिन और शावकों को अनहोनी से बचाया जा सके। इलाके में सात से अधिक बाघों की गतिविधि है। बाघिन ने पांचवीं बार शावकों को जन्म दिया है और पूर्व में जन्मे वयस्क बाघों की गतिविधि भी बनी हुई है।
अरेरा अह के कुछ क्षेत्री कोलार डेम से पानी सप्लाई की फीडर मेन पाइप लाइन में दो स्थानों पर हुए लीकेज के सुधार का काम शनिवार को पूरा कर लिया गया है। इसके लिए शनिवार को सप्लाई बंद थी। ऐसे में अरेरा कॉलोनी और काजी कैंप के आसपास की 40 कॉलोनियों में शनिवार शाम पानी सप्लाई नहीं हो सकी।
इसका असर रविवार सुबह भी पड़ेगा। अरेरा कॉलोनी में फ्रेक्चर हॉस्पिटल के पास 900 एमएम व्यास की एमएस पाइप के ज्वाइंट पर लीकेज हुआ था। यहां सुबह 10 बजे रिपेयरिंग शुरू की गई जो दोपहर 4:30 तक चली। काजी कैंप में 700 एमएम व्यास के डीआई पाइप की रबर रिंग बदली गई।