सिरोंज । नगर का एकमात्र तालाब होने के बाबजूद नपा प्रबंधन द्वारा कोई ध्यान न देने के कारण तालाब में जलकुंभी उगयाई है जिससे तालाब मे चारों और जलकुंभी ऊगयाई है
जिससे जलकुंभी को हटाने की ओर ध्यान नहीं दे रहीं है मालूम होकि पूर्व में तो नपा ने औपचारिकता के लिऐ कुछ जलकुंभी हटायी गयीं थी। मगर फिर ध्यान न देने के कारण चारों फिर जलकुंभी उगयाई है जिससे तालाब की सुदंरता कम हो रहीं है।
जबकि नपा प्रबंधन द्वारा जनप्रतिनिधियों के निर्देश पर केथन नदी की पंचकुईया पर गत दिनों से जलकुंभी की सफाई कि जा रहीं है। अब देखना हैकि नपा प्रबंधन कब तक एकमात्र तालाब की जलकुंभी की हटाने की ओर ध्यान दिया गया।