सागर । कन्यादान से बड़ा कोई पुण्य दान नहीं। आज बेटियां बोझ नहीं उनके जन्म से लेकर विवाह तक की संपूर्ण जिम्मेदारी मध्यप्रदेश शासन की है। उक्त विचार नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने खुरई में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 239 बेटे बेटियों के विवाह एवं निकाह कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इस अवसर पर सागर सांसद राज बहादुर सिंह ठाकुर , बीना विधायक महेश राय, लखन सिंह, राजकुमार सिंह धनोरा, राजेंद्र सिंह, हेमचंद बजाज, श्री पीयूष, कलेक्टर दीपक आर्य, अनुविभागीय अधिकारी खुरई मनोज चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी मालथोन रोहित बमोरे सहित अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं 239 वर वधु के परिजन एवं जन समुदाय मौजूद था।
नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी श्रीमती सरोज सिंह के साथ अहिरवार समाज की बेटी के पैर पखारकर की विवाह सम्मेलन शुरुआत की। उन्होंने कहा कि
बेटियां दो परिवारों को संभालने का कार्य करती हैं जबकि बेटा अमूमन एक ही परिवार को संभालता है। उन्होंने कहा कि आज की स्थिति में कोई भी बेटी बोझ नहीं है उसका संपूर्ण दायित्व मध्यप्रदेश शासन का है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यह दायित्व बखूबी निभा रहे हैं ।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज मंडप में सामाजिक समरसता का एक अनोखा उदाहरण दिखा, जहां एक ही मंडप के नीचे सभी समाजों के बेटे बेटियों का विवाह एवं निकाह संपन्न हुए।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज भी जो बेटा बेटी कन्यादान योजना में शामिल नहीं हो पाए हैं उनके लिए बड़ेरिया नमें को पुनः मालथौन में मंडी प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित होगा।
मंत्री सिंह ने कहा कि आज कन्यादान कार्यक्रम में समस्त जनप्रतिनिधि एक एक कन्या का पैर पखारकर पुण्य लाभ लेंगे। यह समारोह मेरी बेटी की शादी समारोह जैसा आयोजित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि घर से अच्छी व्यवस्थाएं यहां सुनिश्चित कराई गई हैं। मैं इसके लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व में 951 बेटे बेटियों की शादी करा चुका हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बेटियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं प्रदान करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। जिनके माध्यम से उन्हें लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में लाड़ली लक्ष्मी योजना भाग 2 के माध्यम से उन्हें लखपति भी बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में नारी को देवी के सर्वोच्च स्थान दिया गया है। उन्होंने सभी नव दंपतियों को वैवाहिक जीवन की मंगल कामनाएं देते हुए शुभ आशीष प्रदान किया और कहा कि आप शिखर के समान ऊंचाइयों को छुएं , ऐसी मेरी कामना है।
इस अवसर पर सागर सांसद राजबहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन है जब 239 बेटे बेटियां परिणय सूत्र में बंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले बेटी पैदा होने पर परिवार के लोग चिंतित हो जाते थे किंतु आज हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा कन्यादान योजना प्रारंभ कर इस चिंता को दूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में हमारी बेटी परिवार के लिए बोझ नहीं है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह की सोच बहुत बड़ी है जिससे खुरई के साथ संपूर्ण जिले का चहुंमुखी विकास हो रहा है।
बीना विधायक महेश राय ने कहा कि आज जो नव दंपत्ति अपना नया जीवन प्रारंभ कर रहे हैं, उन सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कन्याओं के लिए अनेक योजनाएं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त प्रदान की एवं कहा कि आज 239 बेटे बेटियां परिणय बंधन में बंध रहे हैं, जिनमें से 221 विवाह हो रहे हैं और 18 निकाह। इनमें से 5 निःशक्तजन ( दिव्यांग ) तथा 04 कल्याणी विवाह कराए जा रहे है। उन्होंने समस्त वर-वधू को शुभकामनाएं देते हुए शुभ आशीष प्रदान किया।
कन्या विवाह कार्यक्रम अंतर्गत म.प्र . शासन द्वारा 55 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गयी है । जिसमें 38 हज़ार रूपये की सामग्री, 11 हज़ार रुपए का चेक वर-वधू को प्रदान किया जा रहा है । सामग्री में आभूषण- पायल, बिछिया, बेंदी, डायनिंग टेबिल, 06 कुर्सी सहित, पलंग, रजाई, गद्दा, चादर, तकिया टी.व्ही. रेडियो, पंखा तथा घड़ी सम्मिलित है।