दतिया जिले के चिरूला थाना क्षेत्र में ग्वालियर झांसी हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई ।पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार ग्राम बुहारा निवासी राहुल 35 साल चिरूला हाईवे के पास पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवा कर आ रहा था तभी हाईवे पर एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर आ गई और मृतक के शव को पीएम के लिए भेज आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।