US में विमान टकराने की धमकी देने वाले के पास नहीं था पायलट लाइसेंस

Updated on 04-09-2022 06:36 PM
अमेरिका में मिसिसिपी के ऊपर चक्कर लगा रहे विमान को वॉलमार्ट स्टोर से टकराने की धमकी देने वाले पायलट पर चोरी और आतंकवादी धमकी देने का आरोप लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पायलट की पहचान कोरी पैटरसन के रूप में हुई है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। टुपेलो पुलिस प्रमुख जॉन क्वाका  ने बताया कि पैटरसन के पास पायलट का लाइसेंस नहीं था। उन्होंने कहा कि पैटरसन पर चोरी और आतंकवादी धमकी देने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, संघीय जांच के बाद अन्य आरोप भी लगाए जाने की संभावना है। पुलिस प्रमुख ने बताया कि पायलट के पास विमान को नीचे उतारने का अनुभव नहीं था।

टुपेलो पुलिस विभाग ने बताया कि उसे शनिवार को सुबह करीब पांच बजे इसकी सूचना मिली। पता चला कि एक पायलट किंग एअर प्रकार के विमान को पश्चिम मुख्य सड़क पर स्थित वालमार्ट से टकराने की धमकी दे रहा है। हालांकि, बाद में पुलिस से बातचीत के बाद पायलट ने विमान को सुरक्षित नीचे उतार दिया था।

हालात काबू में, कोई घायल नहीं हुआ
बेंटन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बाद में पुष्टि की कि विमान मिसिसिपी में टुपेलो से 60 मील उत्तर पूर्व में एशलैंड के खेत में उतारा गया था। मिसिसिपी के गवर्नर रीव ने ट्विटर पर कहा कि स्थिति को काबू कर लिया गया है और कोई भी घायल नहीं हुआ है। उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तरी अमेरिका के वॉलमार्ट के ऊपर उड़ रहा विमान अब नीचे हैं। शुक्र है कि स्थिति को काबू कर लिया गया है और कोई भी घायल नहीं हुआ है। स्थानीय, राज्य और संघीय कानून प्रवर्तन को धन्यवाद, जिन्होंने इस स्थिति का पेशेवर तरीके से संभाला।'

क्वाका के अनुसार, पैटरसन 10 साल तक विमानों के टैंक में ईंधन भरने वाला टुपेलो विमानन कंपनी का एक कर्मी था और उसे उड़ान का थोड़ा बहुत अनुभव था। टुपेलो हवाई अड्डे पर विमान को कैसे उतारा जाए, इस पर पैटरसन के साथ बातचीत के लिए अधिकारी एक अन्य पायलट लेकर आए थे।

5 घंटे तक हवा में रहा विमान
9 सीट वाले एक विमान ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग पांच बजे टुपेलो, मिसिसिपी के ऊपर चक्कर लगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने स्थिति को खतरनाक बताते हुए कहा कि विमान पांच घंटे से अधिक समय तक हवा में रहा। इस बीच, वॉलमार्ट और पास के एक अन्य स्टोर को सुरक्षा अधिकारियों ने खाली करा लिया था और नागरिकों को क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने को कहा गया था।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 January 2025
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां स्टेट बनने के ऑफर दे चुके हैं। इस मुद्दे पर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है।…
 13 January 2025
पाकिस्तान में पंजाब राज्य के पूर्व खनन मंत्री इब्राहिम हसन मुराद ने अटक शहर में 2 अरब डॉलर (17 हजार करोड़ रुपए) का गोल्ड भंडार मिलने का दावा किया है।…
 13 January 2025
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने रविवार पाकिस्तान में मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा पर आयोजित एक सम्मेलन में भाग लिया। CNN के मुताबिक इस दौरान उन्होंने मुस्लिम नेताओं से…
 13 January 2025
भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर फेंसिंग के विवाद को लेकर भारत ने सोमवार को बांग्लादेश के डिप्टी हाईकमिश्नर नुरूल इस्लाम को तलब किया है। इससे पहले रविवार को बांग्लादेश ने भारतीय हाईकमिश्नर…
 11 January 2025
सीरिया में सेना के उच्च पदों जैसे ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल पर उइगर लड़ाकों को नियुक्त करने को लेकर चीन ने चिंता जाहिर की है। ये लड़ाके चीन के उइगर…
 11 January 2025
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी इतिहास में सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें आज यानी शुक्रवार को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने के…
 11 January 2025
अमेरिका और जापान ने शुक्रवार को रूस के खिलाफ एक्शन लेते हुए कई नए प्रतिबंधों का ऐलान किया। रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिका ने रूस की 200 से ज्यादा कंपनियों और…
 10 January 2025
सीरिया में सेना के उच्च पदों जैसे ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल पर उइगर लड़ाकों को नियुक्त करने को लेकर चीन ने चिंता जाहिर की है। ये लड़ाके चीन के उइगर…
 10 January 2025
लेबनान में आर्मी कमांडर जोसेफ औन को नया राष्ट्रपति चुना गया है। गुरुवार को संसद में हुई दो राउंड की वोटिंग के बाद 60 साल के औन को नई जिम्मेदारी…
Advt.