भोपाल भारतीय रेडक्रास सोसायटी म0प्र0 राज्य शाखा की नव गठित प्रबंध समिति की प्रथम बैठक में आमंत्रित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा समाजसेवी एवं खजुराहों के सांसद हैं, जिनके द्वारा कहा कि रेडक्रास देश में स्वास्थ्य के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण काम कर रही है। इस समाजिक संस्था का नाम पूरे देश में सम्मान से लिया जावे ऐसा सभी प्रबंध समिति के सदस्यों से आशा की है। उन्होंने कहा कि इस समिति में सभी सदस्यों की अलग-अलग काम की भूमिका होगी। जो जिस क्षेत्र में है उसे उस क्षेत्र के लिये सौंपा गया है। अपने उदबोधन के पश्चात शर्मा ने नव नियुक्त प्रबंध समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और उन्हें अपने-अपने जिलों में समाज के हितों एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रों में अच्छा काम किये जाने हेतु कहा गया।
दिनांक 11.05.2022 को प्रातः 12.30 बजे प्रशासन आकादमी में आयोजित की गई। बैठक में चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे, वाईस चेयरमैन भारत झंवर एवं मानसेवी कोषाध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव सहित 22 जिलों के प्रबंध समिति उपस्थित हुये।
चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे द्वारा प्रबंध समिति के बैठक का एजेण्डा पढ़कर सभी सदस्यों को सुनाया गया। एजेण्डा बिन्दु क्रमांक 2 से 4 पर मंदसौर जिले के प्रबंध समिति सदस्य राजकुमार गुप्ता द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया कि इन समिति के गठन हेतु चेयरमैन, वाईस चेयरमैन एवं मानसेवी कोषाध्यक्ष को अधिकृत किया जावे जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की और इस प्रस्ताव को सर्व अनुमति से अनुमोदन दिया गया।
इसके चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे, वाईस चेयरमैन एवं वित्तीय सिमित के चेयरमैन भारत झंवर, कोषाध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव द्वारा रेडक्रास के प्रशासनिक व्यवस्था हेतु पूर्णकालिक जनरल सेक्रेटरी के लिये प्राप्त प्रस्ताव समिति के समक्ष रखे गये। समिति द्वारा जनरल सेक्रेटरी के लिये प्रदीप त्रिपाठी, के नाम का अनुमोदन दिया गया।
बैठक के एजेण्डा बिन्दु क्रमांक-3 के अनुसार रेडक्रास की नियमावली अनुसार कार्यकारिणी समिति, वित्तीय समिति, आपदा राहत समिति, जूनियर रेडक्रास समिति एवं अन्य समितियों का गठन किया गया।
कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष डॉ. गगन कोल्हे, चेयरमैन रेडक्रास की उपस्थिति में किशोर शाह (अलीराजपुर), श्रीमती लता एलकर (बालाघाट) अनिरूद्व तंवर (हरदा) प्रसन्न सराफ (मण्डला) एवं डॉ. राजेश मिश्रा (सीधी)।
वित्तीय समिति के अध्यक्ष भारत झंवर, वाईस चेयरमैन रेडक्रास एवं शशांक श्रीवास्तव मानसेवी कोषाध्यक्ष की उपिस्थिति में जयंत माधव भिसे (इंदौर) एवं राम अवतार पाठक (पन्ना) ।
जूनियर रेडक्रास समिति - अमित सूद (श्योपुर), राजकुमार गुप्ता (मंदसौर) मलखान सिंह ठाकुर (विदिशा) राकेश सोनी (शहडोल) भानू समशेर जंग बहादुर राणा, (सागर)।
युवक रेडक्रास समिति - रवीन्द्र सिंह परिहार, (नीमच), अरविंद सिंह भदौरिया, (मुरैना),
पुरूषोत्तम पारवानी, (शाजापुर), विवेक चतुर्वेदी (टीकमगढ़) ।
आपदा प्रबंध समिति - डॉ. संजीव गुलाटी (भोपाल), डॉ. सुबोध बोरले (बुरहानपुर), डॉ. राज बर्फा, (धार) डॉ. उमेश सेठा, (नर्मदापुरम) एवं संजय शुक्ला, (बैतूल) ।
स्टॉफ वेल फेयर समिति - डॉ. सुनील मिश्रा, (जबलपुर), दिलीप सकलेचा, (आगर मालवा), महेन्द्र गादिया (रतलाम), दिलीप शाह, (सिंगरौली) एवं जगदीश अग्रवाल (उज्जैन)।
स्वास्थ्य योजना समिति - डॉ. दीपक मिश्रा, (अशोक नगर), कृष्ण परौहा (दमोह), राकेश गुप्ता (रायगढ़), अमिताभ अवस्थी (रीवा) डॉ. हरिप्रकाश पटेरिया (सिवनी) के नाम शामिल किये गये हैं।