कोलकाता: ईडन गार्डन्स के मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उनके बल्लेबाजों ने विस्फोटक खेल दिखाते हुए 261 रन कूट दिए। लेकिन टीम की यह खुशी कुछ ही देर रही। पंजाब किंग्स ने मैदान पर आते ही धूम धड़ाका शुरू कर दिया। 262 रनों का असंभव दिख रहे लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने 8 गेंद रहते ही हासिल कर लिया। मैच के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी निराश दिखे।श्रेयस अय्यर ने क्या कहा?
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा कि टॉस के समय अगर उन्हें 261 रन दिए जाते तो वह आराम से इसे स्वीकार कर लेते। अय्यर ने पोस्ट मैच बात करते हुए कहा, 'जिस तरह से बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, वह देखने लायक था। सनी ने खेला, जिस तरह से साल्ट ने बल्लेबाजी की, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और यह देखना एक सुखद अनुभव था। नरेन मैदान पर जाकर गेंद पर हमला करते देखना शानदार है, उम्मीद है कि वह ऐसा प्रदर्शन जारी रखेगा।'
सोचना पड़ेगा कहां गलत हुआ?
श्रेयस अय्यर के अनुसार दोनों टीमों ने बेहतरीन क्रिकेट खेला। उन्होंने कहा- दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया। यह उन मैचों में से एक रहा जहां आप ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाते हैं और देखते हैं कि कहां गलती हुई, खासकर जब 260 का स्कोर नहीं बचा पाएं तो तब। हमें परिस्थितियों में ढलना होगा और बेहतर आइडिया के साथ आना होगा।
मैच में क्या क्या हुआ?
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतने के बाद केकेआर को बैटिंग के लिए भेजा। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट के 75 और सुनील नरेन के 71 रनों की पारी की मदद से केकेआर ने बोर्ड पर 261 रन टांग दिए। पंजाब किंग्स ने जवाब में 8 गेंद रहते ही मैच को अपे नाम कर लिया। जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों पर नाबाद 108 रन ठोके। शशांक सिंह ने 28 गेंद पर 68 जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद पर 54 रन बनाए।