शिवराज बोले- जिसमें दम हो, वही फील्ड में रहे

Updated on 15-05-2022 07:15 PM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार सुबह अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। जिसमें उन्होंने कानून व्यवस्था पर चर्चा कर कहा- गुना की घटना से मैं बहुत बेचैन हूं। जिसमें दम हो, वो फील्ड में रहे। मैं DGP को भी यही कह रहा हूं कि एक बार देख लें, चर्चा कर लें। फील्ड में जो करके दिखा सके, वैसे अफसर चाहिए मुझे...।

CM ने सुबह 7 बजे विभिन्न विभागों, सभी कलेक्टर्स, SP, CMO, नगरीय विकास विभाग के अधिकारी, PHE विभाग के अधिकारी, ग्रामीण विभाग और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा- जितने फील्ड में बैठे हैं, चाहे वे SP हों, IG हों, कलेक्टर, कमिश्नर, उनको पूरा साथ देना है। शिकार एक दिन नहीं होता। इनको चिन्हित कर लिया जाए। चाहे शिकारी हों, गो तस्करी करने वाले हों, जुआ-सट्टा चलाने वाले हों, ड्रग्स का धंधा करने वाले हों, अवैध शराब बेचने वाले हों, इनको कुचल देना है।

शिवराज ने कहा- मुझे अपराधियों को नेस्तनाबूद करना है। भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस चाहिए। एक्शन में देरी नहीं हो। इसीलिए मैंने कल ग्वालियर IG को हटाया। अपराध नियंत्रण की जल्द ही दोबारा समीक्षा की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश के DGP सुधीर कुमार सक्सेना भी मौजूद रहे।

सुबह 7 बजे इसलिए बैठक की, ताकि आप 10 बजे से काम में लग जाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जनता के कल्याण के लिए सरकार चला रहे हैं। आपका अधिकारी होना और मेरा मुख्यमंत्री होना, तभी सार्थक है, जब जनता का कल्याण सुनिश्चित हो सके। हमारी सुबह 7 बजे की बैठक जनता की जिंदगी में एक नई सुबह की तरह हो। 7 बजे बैठक इसलिए की, ताकि आप 10 बजे से काम में लग जाएं।

बिजली चोरों पर कड़ी कार्रवाई हो
CM ने कहा कि बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है, आपूर्ति निरंतर रहे। बिजली की चोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। CM ने भोपाल से लेकर चौपाल तक पीने के पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मिशन नगरोदय कार्यक्रम के शुभारंभ के दिशा-निर्देश दिए।

CEO से कहा, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
CM में पंचायतों के काम को लेकर जिला पंचायत CEO को सीधे निर्देश जारी कर कहा कि अमृत सरोवर, आजीविका मिशन की गतिविधियां, मनरेगा के काम, ग्रामीण आवास सहित जल संरचनाओं के निर्माण और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का विशेष रूप से ध्यान रखें, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैं जनता से लाइव कॉन्टैक्ट में रहता हूं। इस बात का ध्यान रखें। कोई गड़बड़ हुई तो सीधे जिम्मेदार होंगे।

इन आयोजनों पर हुई चर्चा

  • 16 मई को संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह राशि वितरित की जाएगी।
  • 17 मई को प्रधानमंत्री आवास शहरी हितग्राहियों को गृह प्रवेश और अन्य योजनाओं का प्रारंभ होगा।
  • 18 मई को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत हितग्राहियों को विभिन्न हितलाभ दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री रीवा में रहेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के मिशन और मंशानुरूप प्राकृतिक खेती और फसलों के विविधीकरण पर चर्चा की जाएगी।
  • 19 मई को मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को लाभ और प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 January 2025
कलियासोत और मिडोरा सहित आसपास बाघिन और उसके शावक की गतिविधियों को देखते हुए भोपाल वन मंडल ने मदरबुल फार्म, कलियासोत और तेरह शटर के आसपास भारी वाहनों के आवागमन…
 12 January 2025
वॉट्सऐप पर एक पर्चा वायरल होता है और प्रदेश के 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट की टेंशन शुरू हो जाती है कि क्या वाकई पेपर लीक हो गया? क्या फिर…
 12 January 2025
भोपाल के निशातपुरा इलाके में शनिवार शाम कंस्ट्रक्शन ठेकेदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोप पांच आदतन अपराधियों पर लगा है। मृतक के निर्माणाधीन मकान की बल्ली…
 12 January 2025
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर डेढ़ माह से व्यवस्थित और नियोजित वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं है। इसका बड़ा कारण पार्किंग ठेकेदार का ठेका छोड़ देना है।…
 12 January 2025
पिछले साल 6 अक्टूबर को भोपाल के बगरोदा में एक फैक्ट्री से 1814 करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ी गई थी। इसके बाद पुलिस और एमपी औद्योगिक विकास निगम ने कंपनी…
 12 January 2025
हरियाणा के गुरुग्राम में 7 जनवरी को मध्यप्रदेश एटीएस की कस्टडी में बिहार के मधेपुरा के 23 वर्षीय हिमांशु की मौत हो गई। उसका बिल्डिंग से गिरने का वीडियो भी…
 12 January 2025
हमीदिया अस्पताल के मैनेजमेंट ने 400 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी है। इसी बीच 50 से अधिक कर्मचारियों को इस महीने की 20 तारीख तक सेवा समाप्ति के लेटर दिए…
 12 January 2025
 भोपाल। प्रयागराज में रविवार से शुरू हो रहे महाकुंभ में शामिल होने देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस अवसर को साइबर ठग भी भुनाने में जुट गए हैं। दूसरे…
 12 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश एटीएस को हरियाणा के गुरुग्राम में एक फ्लैट से साइबर धोखाधड़ी और डिजिटल अरेस्ट की गतिविधियों को अंजाम दिए जाने के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। यहां से हिरासत…
Advt.