CM ने सुबह 7 बजे विभिन्न विभागों, सभी कलेक्टर्स, SP, CMO, नगरीय विकास विभाग के अधिकारी, PHE विभाग के अधिकारी, ग्रामीण विभाग और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा- जितने फील्ड में बैठे हैं, चाहे वे SP हों, IG हों, कलेक्टर, कमिश्नर, उनको पूरा साथ देना है। शिकार एक दिन नहीं होता। इनको चिन्हित कर लिया जाए। चाहे शिकारी हों, गो तस्करी करने वाले हों, जुआ-सट्टा चलाने वाले हों, ड्रग्स का धंधा करने वाले हों, अवैध शराब बेचने वाले हों, इनको कुचल देना है।
शिवराज ने कहा- मुझे अपराधियों को नेस्तनाबूद करना है। भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस चाहिए। एक्शन में देरी नहीं हो। इसीलिए मैंने कल ग्वालियर IG को हटाया। अपराध नियंत्रण की जल्द ही दोबारा समीक्षा की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश के DGP सुधीर कुमार सक्सेना भी मौजूद रहे।
सुबह 7 बजे इसलिए बैठक की, ताकि आप 10 बजे से काम में लग जाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जनता के कल्याण के लिए सरकार चला रहे हैं। आपका अधिकारी होना और मेरा मुख्यमंत्री होना, तभी सार्थक है, जब जनता का कल्याण सुनिश्चित हो सके। हमारी सुबह 7 बजे की बैठक जनता की जिंदगी में एक नई सुबह की तरह हो। 7 बजे बैठक इसलिए की, ताकि आप 10 बजे से काम में लग जाएं।
बिजली चोरों पर कड़ी कार्रवाई हो
CM ने कहा कि बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है, आपूर्ति निरंतर रहे। बिजली की चोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। CM ने भोपाल से लेकर चौपाल तक पीने के पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मिशन नगरोदय कार्यक्रम के शुभारंभ के दिशा-निर्देश दिए।
CEO से कहा, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
CM में पंचायतों के काम को लेकर जिला पंचायत CEO को सीधे निर्देश जारी कर कहा कि अमृत सरोवर, आजीविका मिशन की गतिविधियां, मनरेगा के काम, ग्रामीण आवास सहित जल संरचनाओं के निर्माण और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का विशेष रूप से ध्यान रखें, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैं जनता से लाइव कॉन्टैक्ट में रहता हूं। इस बात का ध्यान रखें। कोई गड़बड़ हुई तो सीधे जिम्मेदार होंगे।
इन आयोजनों पर हुई चर्चा