भोपाल। मंगलवार को राजधानी के वन विहार रोड का नजारा काफी बदला हुआ नजर आया। इस दिन यहॉ सैलानियो से अधिक भीड अपनी हेल्थ को लेकर जागरुक ओर बॉडी बिल्डिंग के शौकीन युवाओ की नजर आई। क्योकिं बोट क्लब के पास मध्य प्रदेश आर्म्स स्पोर्ट्स रेसलिंग द्वारा चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के संचालक अनवर पाशा ने प्रोग्राम की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 50केजी से से लेकर 110केजी तक की 10 केटेगरी के साथ ही ओपन वेट चैंपियनशिप भी रखी गई थी, जिसमें प्रदेश भर से आये लगभग 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपना जौहर दिखाया।
प्रतियोगिता में खास तौर पर आमत्रिंत किये गये नेशनल लेवल के रेफरियों द्वारा लिये गये फैसलो के आधार पर हर कैटेगरी के विनर को फर्स्ट ,सेकंड, थर्ड की पोजीशन में ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस कॉम्पिटिशन मे सबसे अधिक रोमांच चैंपियन ऑफ चैंपियन की प्रतियोगिता का रहा। जिसमे सभी खिलाडियो ने अपने पूरे दमखम के साथ जौहर दिखाये। लेकिन सभी केटेगरी के प्रथम खिलाड़ियों पर भारी पडते हुए देवास के शाहबाज खान ने अपना जलवा बिखेरा और चैंपियन ऑफ चैंपियन की ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता मे अकित भटनागर, आशीष सिंह, जावेद हसन, मो सऊद, कार्तिक परमार सहित शहर के सीनीयर जर्नलिस्ट जीशान मुजीब, फराज शेख, अकबर खान, रिज़वान ओर गुलज़ार सहित अनेक गणमान्य ओर भारी सख्या मे युवा मौजूद थे।
इस मोके पर मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल सीनीयर पत्रकार जीशान मुजीब सहित अन्य मेहमानो ने शुरु मे सभी खिलाडियो का परिचय प्राप्त किया ओर अंत मे विनर शाहबाज़ खान को 50 हजार की रकम ओर चैंपियन ऑफ चैंपियन की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। यादगार रहे इस कार्यक्रम मे शहर के गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों का भी प्रतियोगिता संचालक द्वारा स्वागत किया गया।
साथ ही प्रतियोगिता संचालक अनवर पाशा ने बताया कि आने वाले समय मे इस प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल लेवल पर किया जायेगा, जिससे देशभर के खिलाडियो को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सके। और आज की प्रतियोगिता मे जो भी विनर अपनी-अपनी कैटेगरी के विजेता रहे हैं, उन्हें गोवा में होने वाले नेशनल आर्म्स रेसलिंग चैंपियनशिप मैं भेजा जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में शासन-प्रशासन द्वारा दिये गये सहयोग का भी धन्यवाद किया।