भोपाल । रेलवे ने गैर तकनीकी पदों पर होने जा रही भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दो विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें मप्र, महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेंगी और भोपाल स्टेशन से होकर गुजरेंगी। रेलवे की नौ व 10 मई को परीक्षा होगी।
इसके लिए भोपाल समेत अन्य शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस ट्रेन में एक वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, तीन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, आठ शयनयान श्रेणी, छह सामान्य श्रेणी व गार्ड कम ब्रेकवान के दो कोच सहित कुल 21 कोच लगेंगे। ये स्पेशल ट्रेन 02190 जबलपुर-नांदेड एक्सप्रेस 07 मई (शनिवार) को जबलपुर स्टेशन से रात 11:00 बजे चलकर अगले दिन कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, गंजबसौदा, विदिशा होकर अगले दिन सुबह 7.10 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन होशंगाबाद, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, औरंगाबाद, जालना, परभणी, पांढुर्ना होते हुए तीसरे दिनरात 12:30 बजे नांदेड़ पहुंचेगी। ट्रेन 02189 नांदेड-जबलपुर एक्सप्रेस 09 मई (सोमवार) को नांदेड़ स्टेशन से रात 9:30 बजे चलकर उक्त स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अगले दिन दोपहर 2.50 बजे भोपाल और रात 10 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इस ट्रेन में 10 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी व गार्ड कम ब्रेकवान के दो कोच सहित कुल 22 कोच रहेंगे। ट्रेन 02194 रीवा-राजकोट एक्सप्रेस 07 मई (शनिवार) को रीवा स्टेशन से रात 10:40 बजे चलकर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद होकर सुबह 9.20 बजे भोपाल पहुंचेगी।
यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर, सुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आनंद, अहमदाबाद, विरमगांव, सुरेन्द्र नगर, वाकानेर होते हुए तीसरे दिन रात 12.45 बजे राजकोट पहुंचेगी। ट्रेन 02193 राजकोट-रीवा एक्सप्रेस 09 मई (सोमवार) को राजकोट स्टेशन से रात 11:05 बजे चलकर, उक्त स्टेशनों से होते हुए अगले दिन दोपहर तीन बजे भोपाल होकर तीसरे दिन रात 12:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।