IPL में पंजाब ने चेन्नई को लगातार 5वीं बार हराया:टीम प्लेऑफ रेस में कायम

Updated on 02-05-2024 01:26 PM

पंजाब किंग्स ने IPL-2024 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया। यह इस लीग में पंजाब की चेन्नई पर लगातार 5वीं जीत है। टीम ने मौजूदा सीजन में पहली बार लगातार दूसरा मैच जीता है। इस जीत के साथ पंजाब ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं। टीम 2 अंक लेकर 7वें नंबर पर आ गई है। पंजाब के पास 4 जीत के बाद कुल 8 अंक हो गए हैं।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बुधवार को पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। हरप्रीत बरार प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने अपने कोटे के 17 रन देकर 2 विकेट लिए।

प्लेयर्स परफॉर्मेंस: गायकवाड की फिफ्टी, बेयरस्टो-रूसो की उपयोगी पारियां
CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 48 बॉल पर 62 रन बनाए। उन्होंने सीजन में चौथा अर्धशतक जमाया। गायकवाड के अलावा, अजिंक्य रहाणे ने 29 और समीर रिजवी ने 21 रन का योगदान दिया। हरप्रीत बरार और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला।

PBKS के ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 46 और राइली रूसो ने 43 रन की अहम पारियां खेलीं। कप्तान सैम करन 26 और शशांक सिंह 25 रन पर नाबाद लौटे। शार्दूल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन और शिवम दुबे को एक-एक विकेट मिला।

CSK की हार के कारण

अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके

 होमग्राउंड पर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर्स ने 64 रन की साझेदारी की, लेकिन बाद के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके।

मिडिल ओवर में स्लो-बैटिंग, दुबे शून्य पर आउट

 चेन्नई ने मिडिल ओवर्स में स्लो-बैटिंग की। टीम के बैटर्स ने बीच के 8 ओवर्स में 3 विकेट खोकर महज 35 रन बना सके। शिवम दुबे शून्य पर आउट हुए। बीच के 9 ओवर्स कोई बाउंड्री नहीं आई। पावरप्ले के बाद टीम की ओर से पहली बाउंड्री 56 गेंद बाद आई। 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर ऋतुराज गायकवाड ने छक्का जमाया।

ओस देर से आई, रन चेज में बैटिंग आसान 

मैच के दौरान ओस देर से आई। ऐसे में ड्राई पिच पर पंजाब के स्पिनर्स को खूब मदद मिली। फिर ओस के कारण पिच बैटिंग के लिए आसान होती चली गई। चेन्नई की पारी में ओस ज्यादा होने के कारण चेन्नई के स्पिनर्स बेअसर हो गए।

डेरिल मिचेल से छूटा, शशांक का कैच पंजाब की पारी के 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर डेरिल मिचेल से शशांक सिंह का कैच छूट गया। तब वे 12 रन पर खेल रहे थे। यहां विकेट मिलने पर दबाव बनाया जा सकता था।

    गायकवाड-रहाणे की फिफ्टी पार्टनरशिप
    टॉस हारकर बैटिंग करने उतरे ऋतुराज गायकवाड और अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने 50 बॉल पर 64 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। गायकवाड ने समीर रिजवी के साथ 37 और मोइन अली के साथ 38 रन जोड़े।

    बेयरस्टो-राइली रूसो की फिफ्टी पार्टनरशिप
    रन चेज में 19 रन पर प्रभसिमरन सिंह का विकेट गंवाने के बाद जॉनी बेयरस्टो ने राइली रूसो के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 बॉल पर 64 रन की साझेदारी की। बाद में शशांक सिंह ने सैम करन के साथ 37 बॉल पर नाबाद 50 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की।

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान। इम्पैक्ट प्लेयर : समीर रिजवी।

    पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 May 2024
​आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए बहुत ही खराब रहा। फ्रेंचाइजी नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी थी, लेकिन 14 लीग मैचों में से उसे सिर्फ 4 में जीत…
 18 May 2024
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्ग्ज और कोच रह चुके जस्टिन लैंगर ने भारती टीम के कोच बनने पर अपना बयान दिया है। लैंगर का मानना है कि भारत…
 18 May 2024
मुंबई: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और मौजूदा कोच मार्क बाउचर के बीच उनके भविष्य को लेकर बातचीत हुई। लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस…
 18 May 2024
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिंक पंड्या पर IPL के इस सीजन में तीन मैचों में स्लो ओवर-रेट के लिए शुक्रवार को एक मैच का बैन लगाया गया। यह फैसला शुक्रवार…
 17 May 2024
नई दिल्ली: भारत और आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर शेयर एक वीडियो में अपनी निजी जिंदगी और टीम के हालिया प्रदर्शन के बारे में…
 17 May 2024
कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन शरत कमल और मनिका बत्रा पेरिस ओलिंपिक के लिए छह सदस्यीय भारतीय टेबल टेनिस टीम का नेतृत्व करेंगे। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) ने गुरुवार को टीम…
 17 May 2024
IPL में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स की ओर से टॉम कोहलर-कैडमोर ने डेब्यू किया। वे डेब्यू मैच में अपने खेल से प्रभावित करने में तो ज्यादा सफल नहीं रहे, लेकिन…
 17 May 2024
हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 66 वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट…
 17 May 2024
IPL-2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच गुरुवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। गुजरात का इस सीजन का यह आखिरी मैच था। पिछले दो IPL…
Advt.