नई दिल्ली । साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस के साथ नजर आ सकते हैं। खबर है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस पार्टी के अभियान पर काम करने के लिए राहुल गांधी के पास पहुंचे। हालांकि इस पर अभी तक कांग्रेस या प्रशांत किशोर ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है। बता दें कि पिछले साल बंगाल में टीएमसी की सफल चुनावी कमान संभालने वाले प्रशांत किशोर का अब कांग्रेस नेता के साथ संपर्क करना काफी अहम मोड़ माना जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के दो सूत्रों ने बताया कि प्रशांत किशोर ने गुजरात चुनाव में कांग्रेस के लिए रणनीति बनाने के वास्ते राहुल गांधी से संपर्क किया है। इसी तरह की पहल पिछले साल सितंबर में भी हुई थी। तब पार्टी को मजबूत करने में रणनीतिकार की व्यापक भूमिका की दिशा में कांग्रेस नेतृत्व और प्रशांत किशोर के बीच बातचीत हुई थी जोकि सफल नहीं रही।
इसके बाद कांग्रेस ने प्रशांत किशोर के एक पूर्व सहयोगी को अपने चुनाव अभियानों को संभालने के लिए रखा, वहीं प्रशांत किशोर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण शख्स बन गए। सूत्रों ने बताया कि प्रशांत किशोर की ताजा पहल को केवल गुजरात चुनावों पर काम करने के लिए एक बार की पेशकश के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें बाकी के अभियानों के लिए कोई तार नहीं जुड़े हैं। यानी प्रशांत किशोर कथिततौर पर केवल गुजरात में कांग्रेस के लिए काम करने के इच्छुक हैं। कांग्रेस ने अभी तक प्रशांत किशोर के प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं लिया है। कहा जा रहा है कि इस मुद्दे पर मंगलवार को गुजरात कांग्रेस नेताओं के साथ राहुल गांधी की बैठक के दौरान भी चर्चा हुई थी।
गुजरात कांग्रेस के कुछ नेता कथित तौर पर प्रशांत किशोर को लेने के लिए उत्सुक हैं, अंतिम फैसला राहुल गांधी हाथों में है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत किशोर के करीबी लोगों ने इस खबर का खंडन किया है। प्रशांत किशोर के पिछले साल कांग्रेस में शामिल होने की संभावना थी, लेकिन यह साझेदारी "कई कारणों" से बन नहीं पाई। कांग्रेस और प्रशांत किशोर के बीच बात होने की बात तब सामने आई जब पीके ने सीधे तौर पर कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाया। पिछले कई महीनों में पीके ने राहुल गांधी को लेकर भी कई बड़े हमले किए।