8.61 लाख से अधिक नाम विभिन्न कारणों से वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं। 3.07 लाख मृत्यु के कारण, 3.96 लाख नाम शिफ्ट होने और 1.48 लाख दोहराव के कारण हटाए गए हैं। कुल 12.83 लाख दिव्यांग वोटर चिह्नित किए गए हैं।
यदि किसी अर्ह वोटर का नाम लिस्ट में नहीं है तो वे वोटर पंजीकरण केंद्र, voterportal.eci.gov.in या voters.eci.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 साल के हो रहे युवा भी अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करवाने के लिए फॉर्म-6 भर सकते हैं।
जांच लें नाम, जुड़ने का अभी मौका
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अंतिम प्रकाशित वोटर लिस्ट एक सप्ताह तक सभी बूथ पर चस्पा रहेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। टोल फ्री नंबर 1950 या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी नाम देख सकते हैं। सभी वोटर से अपील है कि अपना नाम अवश्य जांच लें।यदि किसी अर्ह वोटर का नाम लिस्ट में नहीं है तो वे वोटर पंजीकरण केंद्र, voterportal.eci.gov.in या voters.eci.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 साल के हो रहे युवा भी अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करवाने के लिए फॉर्म-6 भर सकते हैं।