भोपाल । कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद पार्किंग ठेका कंपनियों ने नगर निगम को बकाया नहीं चुकाया। इसके बाद ठेका कंपनियों को निगम को ब्लैक लिस्टेड तक करना पड़ा। बार-बार हो रहे घाटे को देखते हुए निगम अब अलग-अलग पार्किंग संचालन का ठेका देने जा रहा है। इसकी शुरूआत पुराने शहर की दो मल्टीलेबल पार्किंग से हो रही है। ड्राफ्ट के मुताबिक नगर निगम ने पार्किंग शुल्क भी तय कर दिए हैं।
ठेकेदार इससे अधिक राशि नहीं वसूल कर सकेंगे। निगम के मुताबिक: दो पहिया वाहन के लिए 2 घंटे तक के लिए 5 रुपए, दो से चार घंटे के 10 रुपए, 4 से 8 घंटे के 15 और मासिक 225 रुपए निर्धारित किए हैं। ऐसे ही चार पहिया वाहनों के लिए 2 घंटे तक के लिए 10 रुपए, 2 से 4 घंटे तक के 20, 4 से 8 घंटे के 30 और मासिक 450 रुपए निर्धारित किए गए हैं। नगर निगम ने तय किया है कि अब नए खरीदे जाने वाले वाहनों से एकमुश्त पार्किंग शुल्क वसूला जाएगा। ऐसे में स्मार्ट व सामान्य पार्किंग नि:शुल्क घोषित की गई हैं।
हालांकि मल्टीलेवल पार्किंग व प्रीमियम पार्किंग में पहले की तरह शुल्क वसूला जाएगा, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। बता दें कि नगर निगम द्वारा अब तक पार्किंग एजेंसियों को 10-10 पार्किंग का ठेका दिया जाता था। लेकिन इनके संचालन करने वाले पार्किंग की राशि निगम में जमा नहीं कर रहे थे। इसको देखते हुए निगम अब अलग-अलग पार्किंग के ठेके देने जा रहा है। इसकी शुरूआत इब्राहिमपुरा की दोनों पार्किंग से की जा रही है।
यह दोनों पार्किंग मल्टीलेबल हैं। पहले चटोरी गली के सामने, जबकि दूसरी मोती मस्जिद के सामने है। हाल ही में निगम ने दोनों पार्किंग ठेकेदार से लेकर अपने कब्जे मे ली हैं। दरअसल बीते लंबे समय से नगर निगम की पेड पार्किंग बाहरी कंपनियां ठेके पर ले रही थीं। निगम ने इन्हें पैकेज में दिया था। नियमानुसार हर तीन महीने में ठेके की राशि निगम में जमा करनी होती है, लेकिन कंपनियां समय पर यह राशि जमा नहीं कर रही थीं।