भोपाल । कोलार पाइपलाइन को बदलने के काम के चलते बीते तीन दिन से राजधानी के अनेक इलाकों में पानी की आपूर्ति बंद है। टीटी नगर में पानी की किल्लत से परेशान रहवासी रविवार को सड़कों पर उतर आए। पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग माता मंदिर नगर निगम कार्यालय के सामने पहुंचे। खाली बर्तन लेकर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कुछ महिलाओं ने मटके भी फोड़े।
लोगों का कहना था नगर निगम प्रशासन ने पाइपलाइन से पानी आपूर्ति बंद कर दी। इसके बाद टैंकरों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की है। इससे लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कोलार पाइपलाइन से पानी आपूर्ति नहीं होने पर पर्याप्त टैंकर नहीं आ रहे हैं। इससे तुलसी नगर, सेकंड नंबर बस स्टाप, टीटी नगर सहित नए व पुराने शहर के कई इलाकों में पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। टैंकरों के आते ही लोगों की भीड़ उमड़ जाती है। लोग पानी भरने के लिए कतार में खड़े हो जाते हैं। जल्दी पानी भरने के लिए लोगों में झगड़े तक हो रहे हैं।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। बीते तीन दिन से कोलार पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति बंद है। नगर निगम प्रशासन ने पानी की व्यवस्था नहीं की है। विकल्प के रूप में टैंकरों से पानी आपूर्ति की व्यवस्था की है, जो पर्याप्त नहीं है। वहीं पूर्व पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान ने कहा कि जब नगर निगम को पानी की आपूर्ति बंद करनी थी। पहले से सूचना दी थी तो फिर टैंकरों की पर्याप्त व्यवस्था क्यों नहीं की? यदि पर्याप्त की होती तो लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता। लोगों का कहना है कि जब पानी की सप्लाई का समय रहता है, तब बिजली नहीं रहती है। इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह आज पानी की आपूर्ति होनी थी, लेकिन नहीं हो सकी। इससे पानी की समस्या का लोगों का सामना करना पड़ा। नगर निगम सोमवार से सभी इलाकों में पानी की आपूर्ति करे। ताकि कोलार पाइपलाइन से जिन-जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति होती है, उन इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।