भोपाल । मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के साथ निकाय और पंचायत चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है और मैं अभिभूत हूं सत्यमेव जयते। अंतत: सत्य की विजय हुई है और फिर यह सिद्ध हुआ की सत्य पराजित नहीं हो सकता।
माननीय सर्वोच्च न्यायलय को मैं, प्रणाम करता हूं, हमने यही कहा था हम चुनाव चाहते है लेकिन ओबीसी आरक्षण के साथ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पाप किया था चुनाव तो पहले ही ओबीसी आरक्षण के साथ हो रहे थे लेकिन, कांग्रेस के लोग ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय के पास जा रहे थे। जिसके कारण यह फैसला हुआ था कि, ओबीसी आरक्षण के बिना ही चुनाव हों। हमने हर संभव प्रयास किए कोई कसर नहीं छोड़ी ट्रिपल टी टेस्ट के लिए, हमने ओबीसी आयोग का गठन किया।
सीएम शिवराज ने कहा, ओबीसी कमीशन ने पूरे मध्य प्रदेश का दौरा किया तथ्य जुटाए, व्यापक सर्वे किया और उन तथ्यों के आधार पर जो रिपोर्ट बनाई हमने वह रिपोर्ट माननीय सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत की। फिर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने निकायवार कहां कैसे सर्वे होगा उसकी रिपोर्ट मांगी, हमने निकायवार रिपोर्ट तैयार की और वह रिपोर्ट माननीय सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत की। कांग्रेस के लोग खुशियां मनाते रहे कि, अब ओबीसी का आरक्षण नहीं होगा बीजेपी को कठघरे में खड़े करने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जब हम मोडिफिकेशन के लिए सर्वोच्च न्यायालय में गए तब भी कांग्रेस के मित्रों ने कहा अब नहीं हो सकता। वो प्रसन्नता मना रहे थे उन्हें आरक्षण की चिंता नहीं थी बीजेपी को कठघरे में खड़ा कर लिया। लेकिन आज मुझे कहते हुए संतोष है माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराने का फैसला किया है हम फैसले का स्वागत करते हैं। जिन्होंने षड्यंत्र किया था वो पराजित हुए अब पूरे आनंद के साथ ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव संपन्न होंगे अब हम लोग चुनाव के मैदान में जा रहें हैं।
गृहमंत्री ने कहा, हमारी सरकार की जीत हुई
गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने ओबीसी आरक्षण पर दिए गए फैसले पर माननीय उच्चतम न्यायालय का आभार माना। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया। गृहमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की जीत हुई, हमारी मेहनत रंग लाई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हमने विधि विशेषज्ञों से मिलकर अपनी बात तथ्यों के साथ माननीय न्यायालय के समक्ष रखी थी। कांग्रेस ने पाप किया। वे ओबीसी आरक्षण वाले चुनाव को रुकवाने के लिए कोर्ट में गए। हम ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराने के लिए कोर्ट में गए। अंतत: सत्य की जीत हुई अब हम ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराने जा रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक: वीडी शर्मा
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भोपाल के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की और कहा यह कोई सामान्य फैसला नहीं, बल्कि ऐतिहासिक फैसला है। इसके लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का हम आभार व्?यक्?त करते हैं। चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ हों, भाजपा की सरकार ने इसके विशेष प्रयास किए थे।
हमारी पार्टी की सरकार जो कहती है वह करती है। एक तरफ कांग्रेस यह कह रही थी कि 27 परसेंट ओबीसी की आबादी है, नोटिफिकेशन पारित कर रही थी। सरकार कैसे प्रभावी कदम उठाती है, यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने साबित करके दिखाया है। इसके साथ ही वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर एक बार फिर यह आरोप लगाया कि उसने ओबीसी आरक्षण में रोड़ा अटकाने का काम किया।