मुरैना । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये प्रेक्षक रविन्द्र कुमार मिश्रा को मुरैना के लिये नियुक्त किया है। रविन्द्र कुमार मिश्रा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला पंचायत सदस्यों के वार्ड क्रमांक 1 से 20 तक के नाम-निर्देशन पत्रों की बारिकी से अपनी उपस्थिति में जांच कराई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.कार्तिकेयन, रिटर्निंग ऑफीसर एवं एसडीएम मुरैना शिवलाल शाक्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डेय के अलावा प्रत्येक वार्ड से नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थी मौजूद थे।
प्रेक्षक रविन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि नाम-निर्देशन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो उसे नामांकन जमाकर्ता से पूर्ति करा ली जाये। समय समाप्ति के उपरांत किसी भी दस्तावेज में सुधार नहीं किया जाये। उन्हेंने कहा कि पंचायत का चुनाव पारदर्शी हो, इसके लिये रिटर्निंग ऑफीसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्य को प्राथमिकता दें। प्रेक्षक मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक बिन्दुओं को अधिकारी पढ़े, हर वर्ष हर चुनाव में आयोग कोई न कोई नियम चेंज करते है। इसलिये अपने आप में यह न सोचे कि इस प्रकार के चुनाव मैं पहले करा चुका हूं। हर चुनाव के नियम परिवर्तित होते है, इसलिये सभी नियमों को भलीभांति पढ़ लें।
मुरैना जनपद सदस्य के नाम-निर्देशन पत्रों की जांच प्रेक्षक की उपस्थिति में पूर्ण
प्रेक्षक रविन्द्र कुमार मिश्रा ने तहसील परिसर मुरैना में पहुंचकर मुरैना जनपद सदस्य के नाम-निर्देशन पत्रों की जांच का अवलोकन किया। अवलोकन के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डेय, रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार अजय शर्मा सहित सहायक रिटर्निंग ऑफीसर उपस्थित थे।