भोपाल । गुना जिले में शिकारियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में अशोकनगर जिले के निवासी शहीद पुलिस उप निरीक्षक राजकुमार जाटव का शनिवार को अशोकनगर के पठार मुक्ति धाम पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव, अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी, एडीजी भोपाल विजय कटारिया, कलेक्टर श्रीमती आर. उमा महेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारी, जन-प्रतिनिधि, आमजन तथा परिजन द्वारा पुष्प-चक्र अर्पित कर अंतिम विदाई दी गई।
शहीद के डेढ़ वर्षीय पुत्र दीप ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दी। राज्य मंत्री श्री यादव ने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।