- मंडली ने संगीतमय सुंदरकांड व भजनों की प्रस्तुति भी दी
उज्जैन । नगर में सोमवार को मुंज मार्ग वररुचि मार्ग शहीद पार्क फ्रीगंज में आयोजित समारोह में श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद गिरि महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया एवं विधायक पारस जैन ने स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ किया।
यह जानकारी देते हुए सेवा प्रकल्प के प्रमुख डॉ. प्रवीण पंड्या ने बताया इस अवसर पर विशेष रूप से बड़नगर के पूर्व विधायक मुकेश पंड्या भी मौजूद थे। इस प्रकल्प में आम नागरिकों उचित चिकित्सा परामर्श, दवाईयां आदि कि सुविधा मिलेगी। महाराजश्री ने स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प का उद्घाटन कर अशीर्वचन भी प्रदान किए। अतिथियों का स्वागत डॉ. नरेंद्र पटेल, डॉ. सीपी पाटीदार, डॉ. विजय पाटीदार, रवींद्र नाहर, डॉ. मोसम पटेल, दिनेश पंड्या, डॉ. वैशाली शर्मा आदि ने किया। महाराजश्री सहित सांसद फिरोजिया एवं विधायक जैन ने संबोधित कर आम नागरिकों से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने का अनुरोध किया। शुभारंभ से पूर्व श्री वीर हनुमान भक्त मंडल कार्तिकचौक के पंडित जस्सू गुरु महाराज की मंडली द्वारा सेवा प्रकल्प के कार्यालय में संगीतमय सुंदरकांड व भजनों की प्रस्तुति भी दी गई।