कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में रिकॉर्ड रन चेज करते हुए हरा दिया। मैच में केकेआर ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 261 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो की तूफानी शतकीय पारी से 8 गेंद रहते ही 262 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।केकेआर पर मिली इस जीत से पंजाब के लिए कप्तानी करने वाले सैम करन भी काफी हैरान हैं। सैम करन जीत से खुश भी हैं और चिंता भी हो रही है। उन्होंने मैच के बाद क्रिकेट की तुलना बेसबॉल से की। करन ने कहा कि क्रिकेट बेसबॉल में तब्दील हो रहा है। करन ने मैच के बाद कहा, 'बहुत सुखद। बहुत महत्वपूर्ण जीत, क्रिकेट बेसबॉल में बदल गया है, है ना? हम दो अंकों से खुश हैं।' उन्होंने कहा, 'बतौर टीम हमारे कुछ हफ्ते मुश्किल रहे। स्कोर को भूल जाइए, हम इस जीत के हकदार थे।'8 गेंद रहते ही पंजाब किंग्स ने हासिल की जीत
पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। मैच में सैम करन ने टॉस जीतने के बाद केकेआर को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। केकेआर के लिए फिल साल्ट और सुनील नरेन ने ऐसी शुरुआत की जिसे देख सैम करन के चेहरे की हवाई उड़ गई। फिल साल्ट 75 और सुनील नरेन ने धमाकेदार 71 रनों की पारी खेली। इन दोनों के इस दमदार खेल से ही केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल 261 रन का स्कोर खड़ा किया।
हालांकि पंजाब किंग्स के सामने यह स्कोर बौना साबित हुआ। पंजाब की पारी में जॉनी बेयरस्टो ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह ने भी तेज तर्रार बैटिंग करते हुए टीम आसानी से 262 रनों के लक्ष्य तक पहुंचा दिया।