‘एक साल में कितने धार्मिक स्थलों से हटाए लाउडस्पीकर’... सीएम मोहन यादव ने तलब की रिपोर्ट

Updated on 08-12-2024 11:07 AM
भोपाल। मुख्यमंत्री बनते ही डॉ. मोहन यादव ने सबसे पहले धार्मिक स्थलों से तेज आवाज में बजने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाने का निर्णय लिया था। इसे लेकर प्रदेश भर में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए भी गए।अब इस निर्णय को एक साल पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने प्रदेशभर से जिलेवार रिपोर्ट मांगी है कि एक साल में कितने धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाए गए हैं? इसके अलावा मुख्यमंत्री ने खुले में मांस विक्रय पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

नगरीय निकायों से ऐसी मांस विक्रय दुकानों को हटाने की कार्रवाई भी की गई। अब एक साल में कितनी कार्रवाई की गई। यह रिपोर्ट भी शासन को दी जाएगी। धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के पूर्व में दिए गए निर्देश के पालन में क्या कार्रवाई की गई, इसको लेकर रिपोर्ट तलब की गई है।

सार्वजनिक दुकानों और धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी

मोहन यादव ने मप्र की सार्वजनिक दुकानों और धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। इंदौर से इसकी शुरुआत भी हो गई है। अब अन्य शहरों में भी इस व्यवस्था को लागू किया जाना है।

इसकी रिकॉर्डिंग दो माह तक सुरक्षित रखनी होगी और जब भी पुलिस को जांच के लिए इसकी आवश्यकता होगी तो उपलब्ध करानी होगी। इसके लिए लोक सुरक्षा कानून का प्रारूप तैयार किया गया है।

इसे विधानसभा का मानसून सत्र निर्धारित समयावधि से पहले ही सत्र समाप्त होने के कारण प्रस्तुत नहीं किया जा सका था। अब गृह विभाग ने अध्यादेश के माध्यम से इसे लागू करने की तैयारी की है और प्रारूप को परिमार्जन के लिए विधि विभाग को भेजा है।

2 माह में चार शिव मंदिरों में चोरी

मंदिरों में सीसीटीवी लगाए जाने चर्चा के बीच पिपरई से खबर है कि शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा तालाब किनारे स्थित भगवान शिव के मंदिर का त्रिशूल चुरा लिया है, जिसका शक्ल हिंदू समाज द्वारा विरोध करते हुए पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

दरअसल लगभग दो माह के अंदर चोरों ने नगर के चार शिव मंदिरों से चोरी की है, जिसमें पावर हाउस पर स्थित शिव मंदिर पर चोरों ने चोरी करते हुए मंदिर में रखे कलश एवं त्रिशूल चुराया था। इसके पश्चात 14 नवंबर की रात को मुंगावली रोड पर स्थित शिव मंदिर से तांबे का त्रिशूल एवं शेषनाग चोरों ने चोरी किया था। साथ ही उसी रात को मंडी रोड पर स्थित शिव मंदिर से चोरों ने घंटी रुद्राक्ष की माला एवं दान पत्र चोरी किया था।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
मध्य प्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। पिछले 6 महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारी गंभीर आर्थिक संकट…
 16 January 2025
दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने पलटवार किया है।सीएम ने भोपाल…
 16 January 2025
मंत्रालय में पदोन्नति के सेक्शन ऑफिसर सहित अन्य पदों पर सीधी भर्ती के विरोध में वल्लभ भवन के मेन गेट के निकट मंत्रालय कर्मचारियों ने गेट मीटिंग शुरू कर दी…
 16 January 2025
मध्यप्रदेश में भाजपा ने 15 और जिलों के लिए जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया है। भाजपा इससे पहले तीन बार में 32 जिला अध्यक्षों के नाम जारी कर…
 16 January 2025
आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के रिश्तेदारों की बेनामी संपत्ति खंगाल रही है। अब तक टीम को मंत्री के साले हिमांचल सिंह राजपूत,…
 16 January 2025
रेलवे के चीफ कंट्रोलर संजय कटारे ने 7 सितंबर 2023 को साथी चीफ कंट्रोलर निरपेंद्र सिंह गंगवार और महिला मित्र काजल परमार के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की एफआईआर दर्ज कराई थी।…
 16 January 2025
संसद में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस 27 जनवरी को महू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली…
 16 January 2025
भोपाल के एमपी नगर में डीबी सिटी मेट्रो रेल स्टेशन से फुट ओवरब्रिज (एफओबी) जुड़ेगा। इसके बाद यात्री स्टेशन से उतरकर सीधे डीबी मॉल आ-जा सकेंगे। इस ब्रिज का स्ट्रक्चर…
 16 January 2025
भोपाल। प्रदेश को वर्ष 2028 तक गरीबी मुक्त बनाने के लिए मोहन सरकार गरीब कल्याण मिशन लागू करेगी। इसमें आय में वृद्धि के उपायों के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, स्वच्छता, पेयजल…
Advt.