भोपाल । कार दुर्घटना में बीती रात एक दूल्हे की मौत हो गई। दुर्घटना की मनहूस खबर से दुल्हन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़़ा पलभर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। जिस कार में दूल्हा सहित चार लोग बैठे थे उसके पलटने से दूल्हे की मौत हो गई। शेष तीन लोग सकूशल बच गए। जानकारी के मुताबिक यह घटना सागर जिले के खुरई में ग्रामीण थाना क्षेत्र के सुमरेड़ी सिमरिया के बीच हुई है।
बेगमगंज से सागर जिले के खुरई में दूल्हे राजकुमार की शादी होनी थी। रायसेन जिले के बेगमगंज के ग्राम गोरखपुर निवासी रामकुमार का विवाह सागर जिले के खुरई तहसील के ग्राम बचऊ बांदरी गांव में तय हुआ था। शादी से पहले खुशियां मातम में बदल गई। घटना के बाद दोनों ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। सारे बाराती भी पहुंच चुके थे। मंगलवार रात 9 बजे के बाद शादी गार्डन में खाना भी शुरू हो चुका था। पीछे से आ रही दूल्हे की कार पलट गई। जिससे दूल्हे रामकुमार की मौके पर मौत हो गई।
इस कार में 4 लोग सवार थे। दूल्हे को छोड़कर बाकी तीनों लोग सकुशल हैं। दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाकर बारात आने का इंतजार कर रही थी। दूल्हे के इंतजार में बैठी दुल्हन के पास बुरी खबर पहुंची। अचानक खबर आई की दूल्हे की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें दूल्हे की मौत हो गई।
इधर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार की बहू ने मंगलवार को अपने ससुराल ग्राम पोचानेर स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक जांच जारी है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार होगा। मंगलवार को मंत्री परमार भोपाल में थे, घटना की जानकारी लगने वह भी ग्राम पोचानेर पहुंचे।
अवंतिपुर बड़ोदिया थाना टीआई प्रदीप बाल्टर और तिलावद चौकी एसआई इनिम टोप्पो ने बताया कि ग्राम पोचानेर निवासी सविता पत्नी देवराज परमार उम्र करीब 22 साल का शव उसके घर में मिला है। शुरूआती जांच में प्रतीत होता है कि फांसी लगने से मृत्यु हुई है।
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम व पुलिस मामले की बारिकी से जांच कर रही है। टीआई बाल्टर ने बताया कि सविता जिले के अकोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम हड़लाय की रहने वाली है। वह एक दिन पहले ही अपने मायके से पोचानेर आई थी। उसकी शादी करीब तीन साल पहले हुई थी।