वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा है कि पहुँच मार्ग बनने से यातायात सुविधाओं का विस्तार होने के साथ-साथ आम लोगों को सुविधा मिलेगी। डॉ. शाह शुक्रवार को खण्डवा जिले के ग्राम भवरली से चिचली पहुँच मार्ग का भूमि-पूजन कर रहे थे।
डॉ. शाह ने बताया कि खण्डवा जिले में सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पहुँच मार्ग की लम्बाई 2.35 किलोमीटर है, जिसका निर्माण 174 लाख 37 हजार रूपये से होगी।