भोपाल।अपनी नाबालिग नौकरानी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी आबकारी विभाग उज्जैन में कार्यरत एसआई पंकज जैन को बर्खास्त किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एसआई को बर्खास्त करेंगे। इतना ही नहीं, इस विषय में अब कोई भी विभागीय जांच नहीं होगी। कैबिनेट की बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज और कल दो दिन वे मंत्रियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे। विभागीय जानकारी, रोड मैप, डिलेवरी मेकेनिज्म इन विषयों पर चर्चा होगी। मंत्रियों को किसी भी स्त्रोत से कोई जानकारी मिले तो उसकी गहराई में जाएं, जरूरत हो तो कार्रवाई करें। जुलाई में आप अपने विभाग को अच्छ से देख लें, समझ लें, कार्यों के लिए टारगेट सेट करें। सीएम ने कहा अगस्त में मैं विभाग की समीक्षा शुरू करूंगा। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए चर्चा की जाएगी।