किसानों को पर्याप्त बीज और खाद वितरण सुनिश्चित करें : कलेक्टर

Updated on 02-05-2025 11:21 AM

कोंडागांव। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज कृषि विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने खरीफ फसल की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बीज और खाद की उपलब्धता की जानकारी ली और किसानों को पर्याप्त बीज और खाद वितरण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा किसानों के कल्याण के लिए संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना सहित अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के जिले में प्रगति की जानकारी ली और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बीज उत्पादक कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक किसानों को इस कार्यक्रम से जोड़ने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किसानों की जानकारी ली। कृषि विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि इस योजना से जिले में 83 हजार 185 किसानों का पंजीयन हो चुका है। इस योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए की सहायता राशि तीन किस्तों में दिया जाता है, जिससे किसान कृषि कार्य को आगे बढ़ा सके। कलेक्टर ने पी एम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी पात्र किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड की भी समीक्षा की और केंद्र एवं राज्य पोषित योजनाओं के क्रियान्वयन की भी विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को दिलाने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में केंद्र प्रवर्तित योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, जैविक कृषि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल के अंतर्गत सूरजमुखी की खेती पर भी चर्चा हुई।

कृषि विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन और तिलहन फसलों को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहन योजना के बारे बताया कि इसके तहत किसानों को प्रति हेक्टेयर 05 हजार रुपए की अनुदान राशि दी जाती है और महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जाती है। साथ ही द्विफसलीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भी शासन द्वारा अनुदान दी जाती है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 02 May 2025
जांजगीर-चांपा। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची की शुद्धता में वृद्धि करने और नागरिकों के लिए मतदान प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से नई पहल की है। ये…
 02 May 2025
सुकमा। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केंद्रीकृत वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर देवेश…
 02 May 2025
सुकमा। पीएमश्री स्वामी आत्मानंद हिंदी एवं अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय कोंटा में आज ज़िला शिक्षा अधिकारी सुकमा के मार्गदर्शन में बुधवार 30 अप्रैल को सत्र 2024-25 के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए…
 02 May 2025
सुकमा। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हम लोग अक्ती तिहार (अक्षय तृतीया) के रूप में मनाते हैं। इस दिन धरती माता की विधि विधान से पूजा करके खेतों…
 02 May 2025
कोण्डागांव। जिला कार्यालय में पदस्थ अधीक्षक के. एल. नेताम को आज सेवानिवृत्त होने पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में कलेक्टर…
 02 May 2025
कोण्डागांव। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, किरण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव रेशमा बैरागी पटेल, सचिव जिला…
 02 May 2025
कोंडागांव। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज कृषि विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने खरीफ फसल की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बीज और खाद की उपलब्धता की जानकारी…
 02 May 2025
बिलासपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण संदेश के लिए आयोजित साइकिल यात्रा के समापन समारोह में कलेक्टर संजय अग्रवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने…
 02 May 2025
बिलासपुर । सुशासन तिहार में किसानों को पेट्रोल चलित सिंचाई पंप प्रदान किया गया,सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदन का कृषि विभाग द्वारा त्वरित निराकरण करते हुए किसानों को त्वरित रूप…
Advt.